चाइनीज टेक कंपनी OPPO अपने न्यू फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N5 को लेकर चर्चा में है। चर्चा का विषय ये है कि यह दुनिया का पहला पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो कि अनफोल्ड होने पर 4.4mm और फोल्ड होने पर 9.4mm होगा। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Peter Lau ने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसका फर्स्ट लुक रिवील किया है। Oppo फोन का टीजर शेयर करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे पतला फोन होगा।
कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन,दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo फाइंड N5 को घरेलू मार्केट यानी चाइना मे इसी महीने यानी फरवरी के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Peter Lau ने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसका फर्स्ट लुक रिवील किया है। जिसमें दावा किया गया किई OPPO find N5 पेंसिल से भी पतला होगा। हालाकि लिक्स रिपोर्ट की माने तो फोन दो कलर्स व्हाइट कलर वर्जन और ब्लैक कलर में आएगा। इसके अलावा Oppo पिछले कुछ महीनों से अपकमिंग फोल्डेबल फोन को उसके पतले डिजाइन के लिए टीज कर रही है।
OPPO Find N5 Display Screen
ओप्पो ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार OPPO Find N5 फोन में 2K रिजॉल्यूशन के साथ 6.85-इंच LTPO डिस्प्ले और 5,900mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए IPX9 रेटिंग वाटर रेजिस्टेंस मिलने की भी संभावना है। फोन में रिफ्रेश रेट के लिए LTPO टेक्नोलॉजी स्पोर्ट के साथ स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS पर रन करेगा। हालांकि कंपनी के तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo Find N5 Cemara fichars
कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो ओप्पो ने अभी खुलासा नहीं किया है, हालांकि रिपोर्ट्स कि माने तो Oppo Find N5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट कैमरा सेटअप देखने मिल सकती है।
इस बीच, Find X8 Ultra के कॉन्फिग्रेशन में प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड, 3x पेरिस्कोप और 6x पेरिस्कोप कैमरों सहित चार 50MP सेंसर शामिल होने की उम्मीद है।टिपस्टर के मुताबिक ओप्पो फाइंड N5 को हल्केपन और पतलेपन के साथ डिजाइन किया जायेगा जो इंटरनल के साथ आउटर दोनों स्क्रीन में एक फ्लैट पैनल और अल्ट्रा-पतले बेजेल्स से घिरा होगा।

Oppo Find N5 Chipset in Prosesor
Oppo Find N5 को दुनिया का पहला पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। फोन कई धांसू फिचर्स, परफॉर्मेंस और तगड़ा प्रॉसेसर होने कि उम्मीद है, लिक्स रिपोर्ट के अनुसार इस फोल्डेबल फाइंड N5 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट या 7-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर सिस्टम-ऑन-चिप (एसओसी) से लैस हो सकता है। यह IPX9 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा जो वर्तमान में Honor Magic V3 के पास है।
Oppo Find N5 battery
बैटरी लाइफ की अगर आप करे तो यहां पर आपको बताते चले कि यह फोन पिछली बार लॉन्च Oppo Find N3 सक्सेस के तौर Oppo Find N5 को लॉन्च किया जा रहा है। जिसकी तुलना में फोन में 5,900mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसको चार्ज करने के लिए 50W कि वायरलेस फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने की संभावना है।
Oppo Find N5 Lonch in india date
ओप्पो फाइंड N5 के लॉन्च कि अगर बात करें तो कंपनी अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है, हालांकि रिपोर्ट्स कि माने तो Oppo Find N5 को इसी महीने यानी फरवरी के अंत तक चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो सकता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन पेंसिल इतना पतला हो सकता है, क्यों की कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Peter Lau ने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसका फर्स्ट लुक रिवील किया है। इसकी संभवतः कीमत CNY 9,999 यानी भारतीय रुपए में लगभग 1,39,999 रुपये हो सकता है।