अगर आप एक गेमिंग और जबरदस्त फीचर्स वाली स्मार्टफोन लेने कि सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए काफी जबरदस्त हो सकता है, क्यों कि आईकू अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10R लॉन्च कि डेट तय कर दी है । इस फोन में स्टेबल 90 fps परफॉर्मेंस के साथ 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंप्लिंग रेट देने वाली है । जिससे यूजर को अल्ट्रा गेम मोड में दिए गए बिल्ट- इन FPS मीटर से मॉनिटर कर सकते हैं । फोन में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 के साथ 6400mAh दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है ।
Iqoo neo 10r review in india
हम बात कर रहे हैं चाइनीज टेक कंपनी Vivo के सब- ब्रांड iQOO की जो अपने दमदार परफॉर्मेंस बेहतर अनुभव के लिए जाना जाता है । आईकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में अगले महीने यानी 11 मार्च 2025 लॉन्च की लिए उतारेगी । लॉन्च से पहले इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं । यह फोन मिड रेंज यानी अंडर 30 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लाया जाएगा । चलिए जानते हैं, क्या कुछ होने वाला है खास ।
iQOO Neo 10R डिस्पले स्क्रीन
आईकू इंडिया के CEO निपुण मार्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर iQOO Neo 10R के बारे जानकारी देते हुए बताया है, कि फोन को खास डुअल- टोन” Raging Blue” कलर वेरिएंट में लॉन्च के लिए भारतीय बाजार में उतारा जायेगा । लिक्स रिपोर्ट की माने तो iQOO Neo 10R फोन को 30,000 के रेंज में रेजॉलूशन 1.5 K OLED डिस्प्ले( TCL C8 पैनल) के साथ 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के देखने को मिल सकता है । खास बात यह है कि इस फोन में 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंप्लिंग रेट देने वाली है, जो कि गेमिंग लवर्स के लिए जबरदस्त है । कंपनी तरफ से फोन सिक्योरिटी सिस्टम के लिए बायोमेट्रिक इन- स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है ।
iQOO Neo 10R कैमरा सेटअप
वीडियोग्राफी के लिए फोन में कंपनी के iQOO Neo 10R तरफ से ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल सकता है । 50MP के Sony LYT- 600 प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा- वाइड लेंस देखने को मिल सकता है, जिससे अल्ट्रा वाइड- एंगल लैस शामिल है, जो कि फोटो शूट करने में लेना आसान होगा । Iqoo neo 10r review in india सेल्फी लवर्स के के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है, जो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस देगा ।
iQOO Neo 10R चिपसेट प्रॉसेसर
चिपसेट और प्रॉसेसर कि अगर बात करें तो कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में iQOO Neo 10R Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा जो कि डाइमेंसिटी 8400 पर काम करेगा । इसके साथ फोन में गेमिंग लवर्स के लिए इसमें Adreno 735 GPU दिया जा सकता है जिससे गेमिंग का अनुभव और बेहतर होगा । लिक्स से कि माने तो iQOO Neo 10R को दो वेरिएंट्स 8 GB RAM 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार लॉन्च के लिए उतारा जायेगा ।

iQOO Neo 10R बैटरी और लॉन्च
इस नए आगामी iQOO Neo 10R में पावर देने के लिए 6,400 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जिसको चार्ज करने के लिए 80W कि PD फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है जो कि फोन को जल्दी चार्ज करने में सक्षम हैं । जिसकी कीमत बेहद कम 30,000 हजार रुपए रखा गया है । कंपनी अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को इसी महीने यानी 11 मार्च 2025 लॉन्च करेगी ।