11 फरवरी को लॉन्च होगी, Apple का iPhone SE 4 Features में है, धांसू स्मार्टफोन। कीमत और स्पेसिफिकेशन हुआ लीक।

अगर आप Apple के फोन के दीवाने हैं और आप इसे कम दामों में लेने कि सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है। क्यों एप्पल अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है। इस iPhone SE 4 Features और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।iPhone 16 सीरीज के बाजार में आने के बाद ही से चर्चा उठ रही है कि Apple कंपनी लो बजट आईफोन पर भी काम कर रही है। इसमें 6.06 के OLED डिस्प्ले के साथ A18 चिपसेट  प्रॉसेसर दिया जा सकता है।

iPhone SE 4 Features

एप्पल अपने स्मार्टफोन को हर साल सितम्बर के माह में लॉन्च करता है जो कि यूजर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्यों कि एप्पल अपने फोन जबरदस्त लुक्स के साथ धांसू फिचर्स देता है। इस बार iPhone SE 4 Features काफी कमाल का होने वाला है। जानकारों कि माने तो इसे iPhone 16e भी कहा जा कहा जाता है। iPhone SE 4 Features में टच आईडी और 6.06 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ फेस आईडी और USB-C पोर्ट मिलने की संभावना है। बताते चले कि एप्पल अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Iphone se 2025 इसी महीने 11 फरवरी को Power Beats Pro 2 इयरबड्स के लॉन्च कर सकती हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन में ऐपल इंटेलिजेंस का फीचर भी दे सकती हैं।

iPhone SE 4 Expected Launch

Apple अपने जबरदस्त फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यूजर्स एप्पल के प्रोडक्ट का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस बार कंपनी अपने लेटेस्ट वर्जन iPhone SE 4 Expected Launch लॉन्च कि तैयारी कर रही है। मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 Features के साथ इसी महीने 11 फरवरी को दस्तक दे सकती है। हालांकि कंपनी के तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

11 फरवरी को लॉन्च होगी, Apple का iPhone SE 4 Features में है, धांसू स्मार्टफोन। कीमत और स्पेसिफिकेशन हुआ लीक।
iPhone SE 4

iPhone Se 4 Processor in India

प्रॉसेसर के मामले में iPhone Se 4 Processor काफी जबरदस्त हैं। लिक्स रिपोर्ट कि माने तो Bionic A18 पावरफुल चिपसेट प्रॉसेसर दे सकती हैं। परफॉर्मेंस के मामले में यह भी फोन फास्ट होगा। जिसे 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती हैं। धांसू प्रोसेसर और बड़ी रैम के साथ ही iPhone Se 4 में Apple Intelligence भी मिल सकता है जो कि काफी स्पेसिफिक बनता है।

iPhone SE 4 Expected Price india

कीमत कि अगर बात करें तो iPhone SE 4 Expected Price India में लगभग iPhone SE 3 के जितना हो सकता है। जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 43,900 रुपये रखा गया था। माना जा रहा है कि iPhone SE 4 Expected Price थोड़ा अधिक हो सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 49,900 रुपये हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

iPhone SE 4 Cemara Fichars

इस बार कंपनी के तरफ से फोन काफी कुछ बदलाव करेगा। Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 460ppi पिक्सल डेनसिटी दिया जा सकता है, जो कि OLED पैनल पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के iPhone SE 4 फोन में कंपनी 48MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। जो कि फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ स्थित होगा। वही सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट पैनल पर 12MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।

iPhone SE 4 Battery mAh

फोन को पावर देने के लिए iPhone SE 4 Battery mAh कुछ ज्यादा खास नहीं है, iPhone SE 4 में सिर्फ 3,279mAh बैटरी बैकअप देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment