अगर आप 2025 में एक ऐसे स्मार्टवॉच को ढूंढ रहे हैं , जो बजट में भी कम हो, और प्रीमियर फिचर्स के साथ परफॉर्मेंस मामले काफी जबरदस्त हो, तो यह Top Five Smartwatch Under 1000 in 2025 आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं। स्मार्टवॉच की दुनिया में अब काफी बदलाव आ चुका है और अब इनकी कीमतें भी काफी सस्ती हो गई हैं। स्मार्टवॉच अब केवल समय देखने के लिए नहीं, बल्कि हेल्थ मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग, और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं। अगर आप भी ₹1000 के बजट में दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियर डिजाइन वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
आज हम बात करेंगे पांच ऐसे स्मार्टवॉच कि जो कीमत बेहद कम और प्रीमियर डिजाइन के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग और बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए एक एक कर जानते हैं,Top Five Smartwatch Under 1000 in 2025
स्मार्टवॉच के बारे में।
Boat Xtend Specifications
हमारे लिस्ट के पहले नबर पर है, भारतीय कंपनी बोट का boAt Xtend स्मार्टवॉच जो प्रीमियर डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसमें 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है,और आप ब्लूटूथ कॉलिंग के जरिए अपने फोन से कॉल्स कर सकते हो, इसके अलावा यह स्मार्टवॉच अलग अलग स्पोर्ट्स मोड्स और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग के साथ आता है। पानी और मिटी से बचाने के लिए IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के एक बार चार्ज करने पर साथ पूरे 7 दिनों तक चलने कि क्षमता रखता है।
Fire-Boltt Ninja 3 Plus Features
इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। कंपनी ने इसमें Bluetooth Calling का फीचर के साथ 100 से ज्यादा गेमिंग मोड दिया है। यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए वाच में इनबिल्ट माइक और स्पीकर सुविधा दी गई, जिसकी मदद से आप कॉल कर सकते हैं। स्मार्टवॉच को पानी और मिटी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग का स्पोर्ट दिया गया है, जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसके अलावा स्टेक्टिविटी फिचर्स के लिए वाच में अलार्म, स्टॉपवॉच और टाइमर जैसे फीचर्स दिया गया है। Fire-Boltt Ninja 3 Plus इस समय (ई कॉमर्स प्लेटफार्म) अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ब्लैक,सिल्वर, ब्लू, पिंक, ग्रे, और गोल्ड ब्लैक जैसे पांच कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।
Fire-Boltt Ninja-Fit Smartwatch Review
हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर है फायर बोल्ट का Fire-Boltt Ninja-Fit जो दमदार बैटरी लाइफ और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच में 1.69– इंच की Full HD डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। जो काफी जबरदस्त है। इसके अलावा यूजर्स मल्टीपल वॉच फेस का फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ Fire-Boltt Ninja-Fit Specifications के मामले में जबरदस्त है। इसमें 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं। इस स्मार्टवॉच में धूल और मिटी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। फायर-बोल्ट निंजा फिट स्मार्टवॉच को 5 कलर्स ऑप्शन पिंक, ब्लू, रेड ब्लैक, सिल्वर, और ग्रीन जैसे रंगों के साथ अमेज़न पर लिस्ट किया गया है। आप इसको लगभग ₹1,299 रुपए में खरीद सकते हैं।

Noise Vivid Call 2 Features
बात करें अगले स्मार्टवॉच कि तो यहां पर Noise ने पिछले साल Noise ColorFit Vivid Call 2 को लॉन्च किया था। जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 7 दिनों तक चल सकता है। बात करें इसके फीचर्स और डिजाइन कि तो ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच में 1.85– इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 150 से अधिक वॉच फेसेस दिए गए हैं। स्मार्टवॉच पांच कलर ऑप्शन्स के साथ जेट ब्लैक, फोरेस्ट ग्रीन, स्पेस ब्लू, सनसेट ऑरेंज और मैटल ब्लैक में अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। स्मार्टवॉच को IP68 के साथ कई हेल्थ फिचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर मिलता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर AI Voice असिस्टेंट, कैल्कूलेटर, Hey Siri’ और ‘Okay Google’ शामिल किया गया है। इसको आप लगभग ₹1,199 रूपये कि कीमत में खरीद सकते हैं।
BeatXP Marv Neo Specs
हमारे लिस्ट के आखिरी में है, beatXP Marv Neo इसके लॉन्चिंग कीमत ₹6,500 रूपये रखा गया था, हालांकि BeatXP official site के जरिए, इस स्मार्टवॉच को केवल ₹699 रूपये में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जो तेज धुप में आसानी भी डिस्प्ले को विजिबल रखती है। यह स्मार्ट एआई वॉयस अस्सिटेंट से लैस है। यानी यूजर्स इसको अपने आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टवॉच कि ख़ास बात यह है कि स्विमिंग के शौकीन लोग इसे पहनकर लगभग 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में रह सकते हैं।
Top Five Smartwatch Under 1000 in 2025 Conclusion
2025 में ₹1000 के तहत उपलब्ध स्मार्टवॉच में से ये Top Five Smartwatch Under 1000 in 2025 ऑप्शन बेहतरीन हैं। इन सभी में आपको फिटनेस ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग, और वॉटर रेजिस्टेंस जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। आप अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार पर इनमें से किसी भी स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं। सभी स्मार्टवॉच चलाना आसान हैं, और आपकी सेहत और फिटनेस के ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन हैं।