अगर आप भी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और आप 2025 में एक दमदार फिचर्स और हाई क्वालिटी कैमरा सेटअप वाली Best Camera For Photography Under 1 lakh के अंदर लेना चाहते है तो यह तीन best dslr camera आपके लिए बेस्ट हो सकता है। डीएसएलआर कैमरा एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए बेहद जरूरी होता है। Dslr की खास बात ये है कि यह आपके स्मार्टफोन से ज्यादा कंट्रोल फोटोज और वीडियो लेने कि अनुमति देता है। इस समय 1 लाख के अंदर बहुत सारे किफायती कैमरा मार्केट में आ चुके हैं। हालांकि मार्केट में अलग अलग फिचर्स के साथ कई सारे डीएसएलआर कैमरा उपलब्ध हैं जिसमें Best Mirrorless Camera ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है।
Best Camera For Photography Under 1 lakh
आज कि दुनिया ऑनलाइन और फास्ट होते जा रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन Content Creator, Professional Photography और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। वैसे में अगर आप 2025 में Best Camera For Photography Under 1 lakh में कैमरा कि तलाश में है तो हम आपको बताएंगे।
तीन ऐसा कैमरा जिसको आप 1 लाख रुपए के अंदर ले सकते हो। अगर आप कंटेंट क्रिएटर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर है तो आपको Best DSLR Camera ब्रांड के बारे में जानना जरूरी है। जो बेहतरीन कैमरा प्रोफ़ोमेश और हाई क्वालिटी फोटो कैप्चर करने के लिए जाना जाता है। कैमरा की दुनिया में ये तीन पैनासोनिक, सोनी और कैनन जैसे कुछ कैमरा ब्रांड्स हैं जो आपके लिए जबरदस्त कैमरा का निर्माण करती है। तो चलिए जानते है एक एक कर सारे कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है विस्तार से।
Best DSLR Camera For Professional Photography
Best Mirrorless Camera Under 1 Lakh: लिस्ट में सबसे पहले आता है, Sony का सोनी अल्फा ILCE-6100Y 24.2 MP मिररलेस डिजिटल SLR कैमरा जो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए जबरदस्त है। इस कैमरा की मदद से वाइल्ड लाइफ, पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के समय बेहतरीन फोटो स्टेबिलटी के साथ क्लीक किया जा सकता है। सोनी का यह मिररलेस कैमरा रिअल टाइम आई ऑटो फोकस फीचर, 24.2-मेगापिक्सेल APS-C सेंसर और सटीक ऑटोफोकस सिस्टम से लैस, अल्फा ILCE दिया गया है।
यह भी पढ़ें :–ऑफर! iPhone 14 Price Drop कम हुआ आईफोन 14 का कीमत पूरे ₹28,000 रूपये के फ्लैट डिस्काउंट ऑफर पर खरीद सकते है।
इसके साथ इस कैमरा से आप कम लाइट में भी धांसू फोटो या वीडियो क्लीक कर सकते है। जिसके लिए EXMOR CMOS सेंसर से लैस किया गया है। इसके अलावा कैमरा में 180 डिग्री सेल्स जो टिल्ट टच LCD डिस्प्ले स्क्रीन के साथ देखने को मिलता है। खास बात ये है कि स्मार्ट Wi-Fi कनेक्टिविटी फिचर्स के साथ मिररलेस कैमरा साइलेंट शूटिंग जैसे अन्य फीचर्स के साथ आता है।

Sony Alpha ILCE-6100Y – मुख्य फीचर्स
मेगापिक्सल और प्रोसेसर:
- BIONZ X इमेज प्रोसेसर
- 24.2MP APS-C Exmor CMOS सेंसर
वीडियो क्वालिटी:
- 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग
- फुल HD 120fps स्लो मोशन वीडियो
ऑटोफोकस सिस्टम:
- 425-पॉइंट फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस
- रियल-टाइम आई ऑटोफोकस (ह्यूमन और एनिमल)
- तेज और सटीक ऑटोफोकस ट्रैकिंग
लो-लाइट परफॉर्मेंस:
- ISO रेंज: 100-32000 (51200 तक एक्सपेंडेबल)
- बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग
डिस्प्ले और डिज़ाइन:
- 180° टिल्टेबल टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले
- कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिज़ाइन
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स:
- Wi-Fi, Bluetooth और NFC सपोर्ट
- साइलेंट शूटिंग मोड
- हाई स्पीड कंटीन्यूस शूटिंग (11fps)
क्यों खरीदें?
प्रोफेशनल और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट मिररलेस कैमरा
हाई-परफॉर्मेंस ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
लो-लाइट में भी शानदार परफॉर्मेंस
कीमत: ₹64,990
यह भी पढ़ें :–Lava ProWatch X ! लॉन्च हुआ, Lava का प्रीमियर फिचर्स और धांसू डिजाइन वाली स्मार्टवॉच। Lava New ProWatch X
Best Mirrorless camera under 1 Lakh 2025
सोनी के अल्फा सीरीज का एक और धांसू फिचर्स वाली कैमरा सोनी अल्फा ILCE-7M3K फुल फ्रेम 24.2MP मिररलेश डिजिटल SLR कैमरा। जिसमें में हाई क्वालिटी फोटो और वीडियोग्राफी को कैप्चर कर सकते हैं। सोनी के मिररलेस कैमरा अल्फा ILCE-7M3K में 100 से लेकर 51200 तक की स्टैंडर्ड ISO रेंज के साथ आता है।
जिसमें आप अलग अलग लाइट कंडीशन में भी बेहतर फोटो या वीडियो कर सकते हैं। इस मिररलेस कैमरा का ऑटो फोकस प्वाइंट्स 693+425 है, जो काफी स्पेसिफिक बनता है। खास बात ये है कि कैमरा को हिलते हुए भी चीजों को शार्प डिटेल के साथ कैप्चर करने के लिए 5- एक्सिस इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।

कैमरा डिस्पले की अगर बात करें तो यहां पर आपको 7.5 सेमी का टिल्टेबल LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिला है। जिसकी मदद से 107 डिग्री तक नीचे घुमा कर फोटो या वीडियो क्लीक करने में सक्षम है। जिसमें हाई रिजोल्यूशन के साथ 4K HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जो बेहतरीन डायनमिक रेंज के साथ कई कॉलर्स में मिलता हैं। इसके अलावा सोनी के इस कैमरा में 35 मिमी की फुल फ्रेम CMOS सेंसर साथ ही यह कॉम्पैक्ट साइज के आता है। जिसमें आप आसानी से हाई क्वालिटी फोटो या वीडियो को कैप्चर कर सकते हैं।
कैरी कर सकते हैं।
Sony Alpha ILCE-7M3K – मुख्य फीचर्स
मेगापिक्सल और सेंसर:
- 24.2MP Full-Frame Exmor R CMOS सेंसर
- BIONZ X इमेज प्रोसेसर
वीडियो क्वालिटी:
- 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग
- स्लो मोशन फुल HD 120fps रिकॉर्डिंग
- S-Log3 और HLG सपोर्ट (बेहतर डायनामिक रेंज)
ऑटोफोकस सिस्टम:
- 693-पॉइंट फेज-डिटेक्शन और 425-कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन AF
- रियल-टाइम आई ऑटोफोकस (ह्यूमन + एनिमल)
- 10fps हाई-स्पीड कंटीन्यूस शूटिंग
लो-लाइट परफॉर्मेंस:
- ISO रेंज: 100-51200 (204800 तक एक्सपेंडेबल)
- बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और नॉइज़ रिडक्शन
स्टेबिलाइजेशन और डिज़ाइन:
- 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन (शार्प और स्टेबल शॉट्स)
- 7.5 सेमी (3.0-इंच)
- एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन (शार्प और स्टेबल शॉट्स)
- 7.5 सेमी (3.0-इंच) टिल्टेबल LCD डिस्प्ले
- कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिज़ाइन
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स:
- Wi-Fi, Bluetooth और NFC सपोर्ट
- ड्यूल SD कार्ड स्लॉट
- बढ़ी बैटरी लाइफ
Best Camera For Photography Under 1 lakh
Best Camera For Photography Under 1 lakh: लिस्ट के लास्ट में आता है, Canon EOS 90D कैमरा । जो एक प्रोफेशनल और कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए बेस्ट है। कैनन EOS 90डी एक फोटोग्राफी परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है, जो बिल्कुल परफेक्ट है। खास बात ये है कि वाइड एंगल ऑफ व्यू को बिना क्रॉप किए 30p/25p पर हाई क्वालिटी के साथ 4K वीडियो शूट करने में सफल है।
कैमरा में DIGIC 8 इमेजिंग प्रोसेसर को 32.5 मेगापिक्सल कैमरा और APS-C साइज सेंसर के साथ आता है। जिसमें कैमरा क्रॉप करने के बाद भी क्रिटिकल डिटेल्स और के साथ हाई क्वालिटी फोटो या वीडियो कैप्चर करता है। इसके अलावा ईओएस 90डी के कम रोशनी में भी 100-25600 (51200 तक एक्सपेंडेबल) की iOS रेंज के साथ जबरदस्त फोटो लेता है। जिसको आप मात्र ₹92,990 रुपये में ले सकते हैं।
Canon EOS 90D – मुख्य फीचर्स
मेगापिक्सल और प्रोसेसर:
- 32.5MP APS-C CMOS सेंसर
- DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर
वीडियो क्वालिटी:
- 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग (30p/25p) बिना क्रॉप
- फुल HD 120p स्लो मोशन वीडियो
ऑटोफोकस सिस्टम:
- 45-पॉइंट क्रॉस-टाइप ऑटोफोकस
- ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस (DPAF)
- आई-डिटेक्शन AF
लो-लाइट परफॉर्मेंस:
- ISO रेंज: 100-25600 (51200 तक एक्सपेंडेबल)
- कम रोशनी में भी शानदार परफॉर्मेंस
स्पीड और कनेक्टिविटी:
- 10fps कंटीन्यूस शूटिंग स्पीड
- Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी
डिस्प्ले और डिज़ाइन:
- 3.0-इंच वेरिएबल-एंगल टचस्क्रीन LCD
- मजबूत और वेदर-सील्ड बॉडी
बैटरी और स्टोरेज:
- LP-E6N बैटरी से लंबा बैकअप
- ड्यूल SD कार्ड स्लॉट
क्यों खरीदें?
प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट
हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग और 4K वीडियो कैप्चरिंग
शानदार ऑटोफोकस और लो-लाइट परफॉर्मेंस