आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन सभी के पास है। जिसमे अलग अलग फीचर्स जैसे कैमरा, प्रॉसेसर और धांसू डिजाइन के साथ आता हैं। जिसमे एक है, फिंगरप्रिंट सेंसर. जो आज कल सभी फोन आने लगे हैं। अगर आप भी 2025 में Best Fingerprint Mobile Phone 5G Under 15000 में लेना चाहते है तो यह फोन्स आपके काम का है। जिसमें Best 5G Display Fingerprint के साथ 15000 से भी कम में ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से सभी फोन के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Best Fingerprint Mobile Phone 5G Under 15000
Best Fingerprint Smartphone : सबसे पहले आता है. पोको का 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन। इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर और सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। हालांकि फोन में सिक्योरिटी के लिए बायोमेट्रिक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Best Phone 5G under 15000 में आता हैं।
यह भी पढ़ें :– Best Camera for Android Phone : कैमरा क्वालिटी के मामले में DSLR को मात दे सकते हैं Best Camera Smartphones जाने कितनी है कीमत।
Poco X6 Neo 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:
6.67-इंच Super AMOLED
1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन
120Hz रिफ्रेश रेट
1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
परफॉर्मेंस:
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080
रैम: 12GB तक (LPDDR4x)
स्टोरेज: 256GB तक (UFS 2.2)
कैमरा:
रियर कैमरा:
108MP प्राइमरी लेंस
2MP डेप्थ सेंसर
LED फ्लैश
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी और चार्जिंग:
5000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर:
Android 13 बेस्ड MIUI 14
सिक्योरिटी:
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी:
5G, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz)
Bluetooth 5.3
GPS, USB Type-C पोर्ट
3.5mm हेडफोन जैक
Best Fingerprint Mobile Phone 5G Under 15000: हमारे लिस्ट के दूसरे नंबर पर है आईकू का iQOO Z6 5G Lite स्मार्टफोन यहां पर आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट प्रॉसेसर दिया गया है। जिसको आप केवल 14,999 रुपये में ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2408 पिक्सेल) डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz को स्पोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें :– Best 6000mAh Battery Mobile Phone Under 15000 : धांसू फिचर्स और 6000mAh बड़ी बैटरी वाली स्मार्टफोन खरीदे 15,000 रुपये से भी कम में
iQOO Z6 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कीमत और वेरिएंट:
4GB + 128GB: ₹14,999 (पहले ₹15,499)
6GB + 128GB: ₹15,999 (पहले ₹16,999)
8GB + 128GB: ₹16,999 (पहले ₹17,999)
कलर ऑप्शन: पैसिफिक नाइट, नॉर्वे ब्लू
डिस्प्ले:
6.58-इंच FHD+ (1080×2408 पिक्सल)
120Hz रिफ्रेश रेट
240Hz टच सैंपलिंग रेट
परफॉर्मेंस:
प्रोसेसर: Snapdragon 695 (ऑक्टा-कोर)
रैम: 8GB तक (LPDDR4X)
स्टोरेज: 128GB
ओएस: Android 12 (Funtouch OS 12)
कैमरा:
रियर कैमरा:
50MP सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर)
2MP मैक्रो लेंस
2MP बोकेह कैमरा (सिर्फ 6GB और 8GB वेरिएंट में)
फ्रंट कैमरा:
16MP सैमसंग 3P9 सेंसर (वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन)
बैटरी और चार्जिंग:
5000mAh बैटरी
18W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी:
5G, 4G LTE
Wi-Fi 802.11ac
Bluetooth 5.1
GPS / A-GPS
USB Type-C
3.5mm हेडफोन जैक
डाइमेंशन और वजन:
164 x 75.84 x 8.25mm
वजन: 187 ग्राम
iQOO Z6 5G दमदार चिपसेट, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़े बैटरी बैकअप के साथ एक बढ़िया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है।
यह भी पढ़ें :– ऑफर! Nokia का ₹18,000 हजार वाला 5G फोन केवल ₹12,499 रूपये में। Nokia G400 5G Price in India जाने फिचर्स।
Best 5G Display Fingerprint Mobile Under 15000
लिस्ट में अगला फोन है, रियलमी के तरफ से Realme P1 5G स्मार्टफोन यहां पर आपको 6.67-इंच Full HD+ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट जिसका ब्राइटनेस 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI के स्पोर्ट के साथ चलाया है। जिसकी कीमत 6GB RAM+128GB स्टोरेज 15,999 रूपये रखा गया है। यह फोन Display Fingerprint Mobile Under 15000 के अंदर फिट बैठता है।

Realme P1 5G: फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन
कीमत और वेरिएंट:
8GB + 128GB: ₹17,499 (₹500 डिस्काउंट और कूपन से ₹15,999)
6GB + 128GB
8GB + 256GB
सेल प्लेटफॉर्म: Flipkart और Realme eStore
डिस्प्ले:
6.67-इंच FHD+ AMOLED
रेजोल्यूशन: 2400 x 1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट: 120Hz
टच सैंपलिंग रेट: 240Hz
पीक ब्राइटनेस: 2000 निट्स
स्पेशल फीचर: Rainwater Touch (गीले हाथों से इस्तेमाल संभव)
परफॉर्मेंस:
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7050
रैम: 8GB
स्टोरेज: 128GB
ओएस: Android 14 (Realme UI 5.0)
सॉफ्टवेयर अपडेट: 2 साल तक Android अपडेट
कैमरा:
रियर कैमरा:
50MP प्राइमरी सेंसर
2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी और चार्जिंग:
5000mAh बैटरी
45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
अन्य फीचर्स:
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस: IP54 रेटिंग
कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi, Bluetooth
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Realme P1 5G एक प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प है।