iPhone 16E Lonch in india : Apple ने लॉन्च किया, एक कैमरे वाला स्मार्टफोन iPhone 16E Price in India जाने कितनी है कीमत।

iPhone 16E Lonch in india : अगर आप भी एप्पल के आईफोन के दीवाने हैं और आप  कम दामों आईफोन लेने कि सोच रहे हैं तो ज़रा रुकिए। हाल ही Apple ने अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन iPhone 16E Lonch कर दिया है। जिसमें आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और A18 पावरफुल चिपसेट प्रॉसेसर दिया गया है। यह फोन कम कीमत के साथ जबरदस्त फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं । कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स ब्लैक और व्हाइट  वेरिएंट ऑप्शन में भारतीय बाजार के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं iPhone 16E Price & Fichars के बारे मे।

iPhone 16E Specifications

iPhone 16E Display Screen

एप्पल अपने बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यूजर्स एप्पल के फोन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। Apple ने हाल ही में एक और फोन iPhone 16E को लॉन्च किया है। जिसमे में आपको 6.1 इंच की (2532×1170) पिक्सल OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है। जो कि 60Hz का रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। फोन के डिस्पले स्क्रीन की सेफ्टी के लिए IP68 रेटिंग दिया गया है। जो मिटी और पानी से बचाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें :– Best Fingerprint Mobile 5G Under 15000। पंद्रह हजार रुपए से भी कम में खरीद Display Fingerprint वाली 5G स्मार्टफोन।

iPhone 16E Refresh Rate

एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16e में 60Hz का रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट के साथ Fesh ID सेंसर शामिल किया। जो फोन काफी स्पेसिफिक बनता है।

iPhone 16E Camera Setups

एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16e कि कैमरा की तरफ देखे तो यहां पर आपको सिर्फ 48 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसको 2x टेलीफोटो लैंस के साथ इंटीग्रेट किया गया है । जो पिछले फोन कि मॉडल से काफी जबरदस्त हैं। सेल्फी कैमरा के साथ iPhone 16e स्मार्टफोन के फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि इस फोन से कम रौशनी में भी हाई-रेजोल्यूशन सेंसर से साफ पिक्चर क्लीक कर सकते हैं।

iPhone 16E Lonch in india
Photo Credit: Apple

iPhone 16E Battery Life

फोन को पावर देने के लिए यहां पर 4500mAh कि बड़ी बैटरी लाइफ दी गई है, जिसको आप केवल एक बार चार्ज करने पर पूरे 26 घंटे तक वीडियोप्ले दे सकता है। जिसको Type–C की मदद से जल्दी से कर सकते हैं।

iPhone 16E Battery Capacity

कंपनी का दावा है कि उनका यह iPhone 16e battery capacity के मामले में काफी आगे है। जिसको आप एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आसानी से चला सकते हैं। फोन में बैटरी मटेरियल इनबिल्ट रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो लंबे समय तक आपको बैटरी लाइफ को बरकरार रखता है।

iPhone 16E Processor

फोन के प्रॉसेसर की जहां तक बात है, तो एप्पल ने अपने खुद का A18 पावरफुल चिपसेट प्रॉसेसर का उपयोग किया है, माना जा रहा है कि यह चिप बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। कंपनी ने iPhone 16e को तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Best Camera for Android Phone : कैमरा क्वालिटी के मामले में DSLR को मात दे सकते हैं Best Camera Smartphones जाने कितनी है कीमत।

iPhone 16E Features

फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए ड्यूल सिम,ब्लूटूथ 5.3, रीडर मोड, वाई-फाई 7, के साथ NFC, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और BeiDou फिचर्स दिया गया है। फोन कि खास बात ये है कि यहां पर आपको SOS की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से बिना सेल्युलर नेटवर्ट के भी फोन Help का मैसेज खुद से भेज देगा।

iPhone 16E Price in India

फोन की कीमत कि अगर बात करें तो निर्माता कंपनी एप्पल ने iPhone 16e Price in India को तीन वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसकी लॉन्चिंग कीमत 128GB, के लिए 59,900 रूपये, 256GB स्टोरेज 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 21 फरवरी तक कर सकते हैं। जिसके बाद फोन को  28 फरवरी को सेल के लिए स्टोर या ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उतारा जाएगा।

iPhone 16E Flipkart Price in India

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोन सेल के पहले ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करेगी। जिसकी कीमत बराबर रहेगा।

यह भी पढ़ें :– ऑफर! Nokia का ₹18,000 हजार वाला 5G फोन केवल ₹12,499 रूपये में। Nokia G400 5G Price in India जाने फिचर्स।

iPhone 16E Price in Dubai

एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16E को भारतीय मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत अलग है, माईस्मार्टप्राइस के रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16E Price in Dubai (ADE 2599) यानी 128GB वेरिएंट 61472 रूपये रखा गया है।  वहीं पर कनाडा Price in Canada में 128GB वेरिएंट कि कीमत CAD 899 यानी 54835 रूपये रखा गया है।

Leave a Comment