अगर आप चाइनीज टेक ब्रांड Nothing के स्मार्टफोन के फैन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Nothing अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing phone 3a, और Nothing Phone 3a Pro को लेकर काफी चर्चा में है। कंपनी अपने लेटेस्ट 3a वर्जन को 4 मार्च को भारतीय मार्केट सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं Nothing Phone 3a 3a Pro के बारे में विस्तार से।
Nothing Phone 3a 3a Pro को लेकर कंपनी कई महीने से फोंस को लेकर टीजर जारी कर रहा है। लेकिन हाल ही में एंड्रॉयड हेडलाइंस पर दोनों स्मार्टफोन के सारे लीक रेंडर को शेयर किया गया है। जिसमें इस फोन के सारे फीचर्स और डिजाइन का खुलासा कर दिया है। नाथिंग फोन 3a सीरीज के दोनों फोन्स Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro के डिजाइन रेंडर्स और इमेज को शेयर किया गया है।
Nothing Phone (3a) and (3a) Pro Leaked New Features and Full Design
सोशल मीडिया हैंडल X पर कुछ तस्वीरें शेयर किया गया है जिसमें पता चला है कि दोनों फोन्स डिजाइन समान हैं। हालांकि Phone (3a) और Phone (3a) Pro का का कैमरा सेटअप अलग अलग है। नाथिंग फोन 3a में होरिजोंटल ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे होरिजोंटल एलईडी फ्लैश लाइट ऊपर कि ओर दिया गया है। बात करें नाथिंग फोन 3a प्रो कि तो यहां पर कंपनी ने बदलाव किया है। एलईडी फ्लैश, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर शामिल किया जाएगा। Phone (3a) और Phone (3a) Pro में पंच होल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है।
यह भी पढ़ें :–BSNL 5G Smartphone Launch Date: जाने कब होगा लॉन्च BSNL 5G Phone जाने कितनी होगी कीमत।
Nothing Phone 3a Pro Launch Date in India
नाथिंग फोन 3a सीरीज के दोनों फोन्स के लॉन्च की अगर बात करें तो लिक्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को 4 मार्च को भारतीय बाजार के साथ ग्लोबल बाजार में लॉन्च के लिए पेश करेगी।
Nothing Phone 3a in 3a Pro Price
नाथिंग फोन 3a सीरीज के दोनों फोन्स को 4 मार्च को लॉन्च करेगी। जिसका फिचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी जबरदस्त है, ऐसे इसकी कीमत की अगर बात करें तो Nothing Phone 3a को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 31,600 रूपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मॉडल कि कीमत लगभग 36,100 रूपये तक रखा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार लॉन्चिंग कीमत को तय नहीं किया है।

Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3a in 3a Pro Display Screen
नाथिंग 3a सीरीज के दोनों फोन्स का डिजाइन और फिचर्स सामने आ चुके हैं। फोन में आपको सकता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 6.77-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz डिस्पले स्क्रीन के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए दोनों फोन्स में Panda Glass स्पोर्ट और डिस्प्ले पर 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस होने वाली है। जो कि हाई रौशनी से फोन चलाने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें :–Vivo T5 Ultra Price: जल्द लॉन्च होगी Vivo का 120MP कैमरा और 80W चार्जिंग स्पोर्ट वाला धांसू स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत।
Nothing Phone 3a in 3a Pro कैमरा सेटअप
नोथिग फोन 3a सीरीज स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो निर्माता कंपनी ने दोनों फोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, इसके साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा एंगल और 50MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Nothing Phone 3a में 30x डिजिटल जूम के साथ 2x टेलीफोटो कैमरा और Nothing Phone 3a Pro में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 6x डिजिटल जूम के साथ आता है। सेल्फी लवर्स के लिए दोनों फोन्स के फ्रंट पर Nothing 3a 32MP और वही Nothing 3a Pro में 50MP के सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Nothing Phone 3a in 3a Pro प्रोसेसर और स्टोरेज
दोनों फोन्स कि प्रॉसेसर कि अगर बात करें तो लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट प्रॉसेसर से लैस किया जाएगा। वही पर Nothing Phone 3a को दो वेरिएंट 8GB/128 रैम वेरिएंट और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन जबकि Nothing Phone 3a Pro केवल सिंगल 12GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Nothing Phone 3a Series Battery Backup
दोनों फोन्स Nothing Phone 3a 3a Pro स्मार्टफोन में को ऑन रखने के लिए निर्माता कंपनी नाथिंग के तरफ से 5000mAh कि बड़ी बैटरी लाइफ मिल सकती है। जिसको चार्ज करने के लिए इन बॉक्स 12W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 50W कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। लिक्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का यह फोन सिर्फ 19 मिनट चार्ज करने पर 50 प्रतिशत और 56 मिनट सिंगल चार्ज में फोन 100 प्रतिशत फुल हो जाएगा है।
यह भी पढ़ें :–Samsung Galaxy A36 Price in India : अगले महीने लॉन्च होगा, Samsung का अफोर्डेबल 5G धांसू स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्स A36 लॉन्च।
Nothing Phone 3a 3a Pro Review
Nothing Phone 3a और 3a प्रो 4 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च होंगे। दोनों फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट है। 3a में 50MP+8MP+50MP ट्रिपल कैमरा, 32MP सेल्फी, जबकि 3a प्रो में 50MP पेरिस्कोप के साथ 50MP सेल्फी कैमरा है। 5000mAh बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग के साथ कीमत 31,600 से 36,100 रुपये होने की संभावना है।