Top Five Tablets Under 20000: 2025 मे खरीदे बीस हजार रूपये से भी कम में, धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट।

आज के डिजिटल युग में टैबलेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। टैबलेट एक ऐसा डिवाइस है, जो कि लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों का काम आसानी से कर सकता है। टैबलेट का स्क्रीन बड़ा होता है, जिससे आप पढ़ाई, मनोरंजन, गेमिंग या अन्य काम के लिए ले सकते है। मार्केट में बहुत सारे अच्छा फिचर्स वाली टैबलेट उपलब्ध है। उसमें से अच्छा टैबलेट चुनना हमारे लिए मुश्किल होता हैं। तो आज हम आपको बताएंगे Top Five Tablets Under 20000 के अंदर, तो चलिए जानते हैं सभी Best Tablet Under 20000 के बारे में।

Top Five Tablets Under 20000 india

OnePlus Pad Go

वनप्लस ने अपने बजट टैबलेट, OnePlus Pad Go को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया था। यह टैबलेट उन लोगों के लिए शानदार है जो कम कीमत और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट लेना चाहते हैं। इसमें 11.35 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो 2408×1720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस में आप मल्टीमीडिया के साथ गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन अनुभव देती है।

इसका प्रोसेसर MediaTek Helio G99 है, जो ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ तेज़ परफॉर्मेंस देता है। 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट को ऑन रखने के लिए 8000 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसको चार्ज करेगा 33W फास्ट चार्जर। कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है। यह Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर चलता है और Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स के साथ शानदार साउंड देता है।  इसको आप सिर्फ़ ₹16,999 रूपये कि कीमत पर ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :–Nothing Phone 3a 3a Pro ! 4 मार्च को लॉन्च होगी, Nothing का धांसू फिचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली स्मार्टफोन, जाने कितनी होगी कीमत।

Samsung Galaxy Tab A9+

सैमसंग का यह टैबलेट अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ। इसमें 11 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है, जो 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए अच्छी है। प्रॉसेसर के तौर टैबलेट में दमदार Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया , जो हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी स्पीड को बढ़ता है।

Top Five Tablets in India Under 20000
Top Five best Teblet Under 20000

यह टैबलेट Best Tablet Under 20000 के अंदर फिट होता है। जिसमे आपको  4 GB/8 GB रैम और 64 GB/128 GB स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट को ऑन रखने के लिए 7040mAh कि बड़ी बैटरी बैकअप दिया गया है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। यह Android 13 पर आधारित One UI 5.1 के स्पोर्ट पर चलता है। इसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से ₹19,490 कीमत  पर खरीद सकते हैं।

Realme Pad 2 Lite

रियलमी का यह टैबलेट सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था । जिसमें कई फिचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया था। इस Realme Pad 2 Lite teblet में आपको 11.36 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है, जो 1920 x 1200 पिक्सल और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जिसको दमदार octa-core Helio G99 प्रोसेसर से लैस किया गया है।

टैबलेट कि और फिचर्स कि अगर बात करें तो यह Best Tablet Under 20000 के अंदर फिट बैठता हैं। जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरल स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध हैं। टैबलेट को ऑन रखने के लिए 8300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोटो और वीडियोकॉलिंग के लिए Realme Pad 2 Lite में 8MP का बैक कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा शामिल हैं। यह Android 14 पर आधारित Realme UI के स्पोर्ट पर चलता है। जिसको लेकर मात्र ₹12,999 रूपये कि कीमत पर खरीद सकते हैं। यह टैबलेट Best Teblet Under 15000 के अंदर फिट बैठता हैं।

यह भी पढ़ें :–BSNL 5G Smartphone Launch Date: जाने कब होगा लॉन्च BSNL 5G Phone जाने कितनी होगी कीमत।

Lenovo Tab M11


लेनोवो ने इस टैबलेट को जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च था। इसमें 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो 1920 x 1200 पिक्सल और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले 400 निट्स की पावरफुल ब्राइटनेस के साथ आता। प्रोसेसर के तौर Lenovo Tab M11 में 2GHz Helio G88 OctaCore Processor प्रोसेसर से लैस किया। लेनोवो के इस टैबलेट Tab M11 with Pen में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिससे आप हाई क्वालिटी ऑडियो साउंड सुन सकते हैं।

Top Five Tablets in India Under 20000
Lenovo Tab M11

टैबलेट के फिचर्स के बारे बताए तो यहां पर आपको  8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जिसको माइक्रो SD कार्ड के सपोर्ट से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट को ऑन रखने के लिए 7040 mAh बैटरी 10W चार्जिंग के साथ 10 घंटे तक चलती है। फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा शामिल है। यह Android 13 पर चलता है और अपग्रेडेबल है। इस टैबलेट कि खास बात है कि यह एक Best Tablets Under 20000 With Pen के साथ आता है। जिसको आप लगभग ₹17,999 कीमत पर खरीद सकते हैं।

HONOR Pad X9 With Free Flip-Cover

यह टैबलेट जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था । इसमें 11.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। जो 2000 x 1200 पिक्सल और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस देता है।

यह भी पढ़ें:–Vivo T5 Ultra Price: जल्द लॉन्च होगी Vivo का 120MP कैमरा और 80W चार्जिंग स्पोर्ट वाला धांसू स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत।

टैबलेट में 13GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हैं, जो एक्सपैंडेबल नहीं है। 7250 mAh बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 5MP रियर कैमरा सेटअप देखने और 5MP फ्रंट कैमरा शामिल हैं। यह Android 13 पर आधारित MagicOS 7.1 के स्पोर्ट के साथ चलता है। टैबलेट कि खास बात ये है कि इसमें फ्री फ्लिप-कवर, सिक्स स्पीकर्स दिया गया है, जो हल्का डिज़ाइन के साथ आता है। जिसकी कीमत लगभग ₹19,999 रूपये रखा गया है। यह टैबलेट Best Under 20000 With Stylus के अंदर फिट बैठता है।

Leave a Comment