Samsung Keypad Mobile: आज स्मार्टफोन के दौर में सभी लोग 5G स्मार्टफोन कि तरफ जा रहे हैं, लेकिन देश में कुछ ऐसा लोग हैं जो आज भी Keypad Mobile Phone चलाते हैं। यह फोन खास तौर पर बुजुर्ग लोग, कम पढ़े-लिखे व्यक्ति और वे लोग तकनीक से दूर रहना चाहते हैं।। गाँवों और छोटे शहरों में रहने वाले लोग, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग चाहिए, वे लोग इसे पसंद करते हैं। इसके अलावा, छात्र या मजदूर वर्ग लोग जो किफायती और मजबूत फोन चाहते हैं। अगर आप भी इन में से एक है तो आज हम आपको बताएंगे Samsung Keypad Mobile Under 1000 के अंदर, बड़ी बैटरी लाइफ और चलने में आसान हो।
Samsung Keypad Mobile Under 1000: अगर आप 2025 में सैमसंग का Keypad Mobile Phone कि तलाश कर रहे हैं जो 1000 के अन्दर आते हो, तो यह पांच Samsung Keypad Mobile आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है। जैसा कि आपको पता है कि सैमसंग एक पॉपुलेशन टेक ब्रांड है जो आज के दौर में 5G स्मार्टफोन बना रहा है। ऐसे में अगर आप Samsung Keypad Mobile लेना चाहते हैं तो कंपनी ने कुछ Keypad Mobile फोन बनाया है। जिसको कीमत 1000 के आस पास रखा गया है। चलाए जानते हैं, Samsung Keypad Mobile Dual Sim के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे मे।
यह भी पढ़ें :–Top Five Tablets Under 20000: बीस हजार रूपये से भी कम में खरीदे, धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट।
Samsung Keypad Mobile Under 1000 (2025)
Samsung Guru 1215 keypyad Mobile
सैमसंग के Keypad Mobile के में पहले नबर पर है, सैमसंग गुरु 1215 (GT-E1215) जो एक कॉम्पैक्ट Samsung Keypad Phone है। इसमें 1.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 120×120 पिक्सल है। यह 800mAh की बड़ी बैटरी लाइफ के साथ आता है। खास बात ये है कि इस फोन को एक बार फूल चार्ज करने पर पूरे 720 घंटे तक चालू रह सकता है यानी 30 दिन तक मोबाइल चार्ज करने कि की कोई जरुरत नहीं।
Samsung Keypad Mobile Single Sim (2G) सपोर्ट के साथ चलता है। इसमें टॉर्चलाइट और MP3 रिंगटोन की सुविधा है, लेकिन कैमरा, FM रेडियो या मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसका वजन 65 ग्राम है और डिजाइन जबरदस्त है। इस Samsung Keypad Mobile Phone Price लगभग 1,400 रुपये है।
Samsung Guru FM Plus Keypad Mobile Phone
सैमसंग गुरु FM प्लस एक जबरदस्त फीचर्स और मजबूत Keypad Mobile Phone है। जिसमे 1.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 128×128 पिक्सल है। फोन को लंबे समय तक चलने के 800 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10 घंटे तक टॉकटाइम देती है। Samsung Keypad Mobile Dual Sim सपोर्ट, FM रेडियो और टॉर्चलाइट जैसी कई फिचर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। फिलहाल इस Keypad Mobile mobile फोन कि कीमत लगभग 1,400 रुपये है। यह फोन कॉलिंग और बेसिक इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।

Samsung Keypad Mobile Battery Price, Samsung Guru 1200
सैमसंग गुरु 1200 (GT-E1200) इस फोन में आपको 1.52 इंच का टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है। फोन को ऑन रखने के लिए Samsung Keypad Mobile Phone में 800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि उनका यह Keypad Mobile Phone एक बार फूल चार्ज करने पर पूरे 500 घंटे तक यानि 20 दिन तक आराम से चला सकता है। सैमसंग के इस कीपैड फोन में सिंगल सिम (2G) सपोर्ट के साथ इसमें टॉर्चलाइट और MP3 रिंगटोन दिया गया है।
फोन कि कीमत की अगर आप करे तो लगभग 1,500 रुपये है, जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इस Samsung Keypad Mobile Phone में शानदार बिल्ड क्वॉलिटी के साथ इस मजबूत कीपैड दी गई हैं, इसके अलावा फोन में 4MB रैम और 8MB की मैमोरी ऑप्शन दी गई है। जिसमें आप ऑडियो या वीडियो स्टोर कर सकते हैं।
Guru Music 2 Keypad Mobile Price Music
सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 (SM-B310E) Keypad Mobile मजबूत डिजाइन और 2.0 इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 128×160 पिक्सल है। Samsung Keypad Mobile Battery 800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको आप केवल एक बार फूल चार्ज करने पर पूरे 20 दिन तक आराम से चला जा सकता है।

इस Samsung Keypad Mobile Dual Sim (2G) सपोर्ट करता है। इसके साथ FM रेडियो, MP3 प्लेयर और 16GB तक माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है। फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट (11.27×4.64×1.31 सेमी) और काफी मजबूत है। इस Keypad Mobile Phone Price लगभग 1,900 रुपये रखा गया है। यह फिन म्यूजिक सुनने और कॉलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें :–Vivo T5 Ultra Price: जल्द लॉन्च होगी Vivo का 120MP कैमरा और 80W चार्जिंग स्पोर्ट वाला धांसू स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत।
Samsung Keypad Mobile Display Price, Samsung Metro
हमारे लिस्ट के आखिरी में आता है, Samsung Metro (SM-B313E) Keypad Phone यह एक किफायती कीपैड फोन है। इसमें 2.0 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 128×160 पिक्सल है। फोन 1000mAh कि बैटरी लाइफ और 16MB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

फोन में डुअल सिम (2G) सपोर्ट के साथ इसमें 0.3 एमपी का VGA कैमरा, FM रेडियो और 16 जीबी तक माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है। जिसका वजन 75 ग्राम और धांसू डिजाइन कॉम्पैक्ट (11.3×4.6×1.3 सेमी) के साथ आता है। इस कीपैड फोन में ब्लूटूथ और टॉर्चलाइट भी देखने को मिलता हैं। फोन कि कीमत लगभग 2,299 रुपये रखा गया है। यह फिन कॉलिंग, मैसेजिंग और बेसिक मल्टीमीडिया के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आप किफायती, मजबूत और लंबी बैटरी लाइफ वाले Samsung Keypad Mobile Phone की तलाश में हैं, तो Samsung Guru 1215, Guru FM Plus, Guru 1200, Guru Music 2 और Samsung Metro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये फोन सिंगल और डुअल सिम ऑप्शन, FM रेडियो, टॉर्चलाइट और शानदार बैटरी बैकअप के साथ आता है। Guru Music 2 और Metro में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। जिसकी कीमत 1,400 रुपये से 2,299 रुपये तक है। कॉलिंग और बेसिक इस्तेमाल के लिए यह फोन बेस्ट हैं।