OnePlus Red Rush Days Sale Discounts: वनप्लस स्मार्टफोन पर लेकर आया, ₹10000 रूपये तक कि डिस्काउंट ऑफर।

अगर आप टेक कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन का फैन है और वनप्लस के फोन्स को खरीदने कि सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है। OnePlus अपने ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी ले कर आ गया है। हम बात कर रहे हैं Oneplus Red Rush Days Sale में मिल रहे Discounts Offer की जिसको कंपनी ने 4 मार्च से 9 मार्च 2025 तक सेल को चालू रखेगा।

इस Red Rush Days Sale में आपको कई प्रीमियम फोन जैसे OnePlus 13 जो हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसके अलावा OnePlus 12 OnePlus Nord CE4, CE4 Lite, OnePlus Nord 4 के साथ स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2, OnePlus Watch 2R और OnePlus Pad Go पर Oneplus Red Rush Days Sale Discounts के तहत ₹6000 से भी अधिक छूट पा सकते हैं।

OnePlus Red Rush Days Sale Discounts: OnePlus अपने ग्राहकों के लिए हर साल भारतीय कम्युनिटी मेंबर्स OnePlus Community Sale लेकर आती है। जिसमें ग्राहकों को कई Bank Credit Card Offer और Axchange Offer के तहत स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच , टैबलेट अन्य गैजेट पर डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है। इस बार भी कंपनी ने अपने न्यू फ्लैगशिप OnePlus 13 के साथ कई स्मार्टफोन को इस OnePlus Red Rush Days Sale में शामिल किया हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से OnePlus Red Rush Days Sale Discounts के बारे में।

यह भी पढ़ें:–Best Earbuds Under 400: सिर्फ चार सौ रूपये में खरीदे, IPX5 वॉटर रेजुलेशन और धांसू फीचर्स वाली ईयरबड्स।

OnePlus Red Rush Days Sale Discounts

OnePlus 13 Red Rush Days Sale Discount

OnePlus Red Rush Days Sale Discount में सबसे पहला स्मार्टफोन है, OnePlus 13 जो हाल ही भारतीय बाजार में 69,999 रुपये कि कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि वनप्लस रेड रश डेज सेल में जो ग्राहक खरीदेगे उसको पूरे 8000 रूपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा OnePlus 13R स्मार्टफोन पर भी 2000 रुपये की छूट और 3,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। यह ऑफर कई Bank Credit Card Offer पर दिया जाएगा। OnePlus 13 में फीचर्स के तौर पर 6000mAh की दमदार बैटरी और 50MP ट्रिपल- कैमरा सेटअप के साथ आता है।

OnePlus 12 Red Rush Days Sale Discount

OnePlus Red Rush Days सेल में इसकी कीमत 8,000 रुपये कम कर दिया गया है और 4,000 रुपये तक की बैंक छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। इस समय OnePlus 12 कि कीमत 56,999 है, जो कि 12000 रूपये डिस्काउंट के बाद सिर्फ 44999 रूपये में मिलेगा।OnePlus 12 एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले और 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है। इसमें हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट है।

OnePlus Nord 4, CE4 Lite Red Rush Days Sale Discount


OnePlus Nord 4 और Nord CE4 Lite मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। OnePlus Red Rush Days Discounts में इस फोन पर 1,000 रुपये तक की सीधी छूट और 4,000 रुपये तक कि Bank credit Card offer दिया जा रहा है। ऐसे ही Nord CE4 Lite पर 1000 रूपये तक कि डिस्काउंट ऑफर और चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 1,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:–Vivo Y39 5G Price in India Launch Date : अगले हफ्ते लॉन्च होगी, Vivo कि अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y39 5G जाने क्या कुछ होने वाला है खास।

Red Rush Days Sale Discount OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है। जिसमें आपको 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, 500mAh बैटरी, IP68 और हेल्थ मॉनिटर जैसे हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। जिसको आप OnePlus Red Rush Days Sale discounts में 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट, 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

Red Rush Days Sale DiscountOnePlus Pad 2

OnePlus Pad 2 दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के साथ एक आने वाला धांसू टैबलेट है। इसमें 12.1 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है। OnePlus Red Rush Days सेल में OnePlus Pad 2 पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।

OnePlus Red Rush Days Sale Discounts Flipkart

इसके अलावा कंपनी अपने कई सारे गैजेट्स पर OnePlus Red Rush Days Sale Discounts के तहत आकर्षक ऑफर दे रही है। यह ऑफर्स आपको ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न के साथ OnePlus के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर दिया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को कई Bank Credit Card Offer के तहत भरी डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

Leave a Comment