Acer Smartphone Launch Date in Price: Leptop बनाने वाली कंपनी Acer, 25 मार्च को लॉन्च करेगी, अपना न्यू स्मार्टफोन।

Acer अपने Laptop के धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि Acer स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। जिसको लेकर Acer ने अपने अधिकारी वेबसाइट के जरिए, अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। पिछले साल Acer ने टेक ब्रांड Indkal टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके जरिए कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए उतारेगी। चलिए जानते हैं, Acer Smartphones Launch Date in Price के बारे में।

Acer Smartphone Launch Date in India

Acer ने अपने न्यू अफोर्डेबल अपकमिंग Acer Smartphone को लेकर Launch Date in India को कंफर्म किया है। Acer ने एक आधिकारिक साइट पर फोन के टीजर पोस्टर किया है। जिसमें फोन को The Next Horizon टैगलाइन के साथ टीज़ किया है। हालांकि अपकमिंग फोन का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि इस समय साइट पर Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 नंबर मॉडल के साथ लिस्ट किया गया हैं। लॉन्च डेट कि बात करें तो निर्माता कंपनी Acer के मुताबिक फोन को इसी महीने यानी 25 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए पेश करेगी।

यह भी पढ़ें:–लॉन्च! जल्द लॉन्च होगा, Oppo का हाई क्वालिटी साउंड, लंबी बैटरी लाइफ और धांसू फीचर्स वाली Oppo Enco Buds3 Pro ईयरबड्स, जाने कितनी है कीमत

Acer Smartphone Price in India

Acer Smartphone Price: किमत कि अगर बात करें तो यह फोन लो बजट फ्रेंडली (सेगमेंट) वाला स्मार्टफोन हो सकता है। बताते चलें कि पिछले साल 2024 में एसर ब्रांड मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूट के लिए एक मीटिंग किया था, जिसमें बताया गया कि कंपनी का फोकस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन पर रहेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का यह अपकमिंग फोन ₹12999 से लेकर ₹14999 रुपए तक हो सकता है। हालांकि कंपनी के तरफ से कीमत को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Acer Smartphones
Photo Credit- Acer

Acer Smartphone Specifications (AcerOne Liquid S272E4) 

AcerOne Liquid S272E4

  • डिस्प्ले: 6.745-इंच का HD+ InCell LCD डिस्प्ले, 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, 350 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोटेक्शन: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
  • प्रोसेसर: MediaTek Helio G36
  • रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज (microSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14
  • रियर कैमरा: 20MP प्राइमरी कैमरा + 0.3MP सेकेंडरी कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 5MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh
  • डायमेंशन्स: 171 mm x 78.6 mm x 8.9 mm
  • वजन: 200 ग्राम
  • कनेक्टिविटी: 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
  • अन्य फीचर्स: फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट

यह भी पढ़ें:–Oppo Mobile Under 6000: मात्र 6000 रूपये से भी कम में खरीदे Oppo का धांसू कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाली स्मार्टफोन।

Acer Smartphone Specifications (AcerOne Liquid S162E4)

AcerOne Liquid S162E4

  • डिस्प्ले: 6.517-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन
  • प्रोटेक्शन: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
  • प्रोसेसर: MediaTek Helio P35
  • रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज (microSD कार्ड सपोर्ट)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14
  • रियर कैमरा: 16MP प्राइमरी कैमरा + 0.08MP सेकेंडरी कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 5MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh
  • डायमेंशन्स: 165.4 mm x 76.9 mm x 8.95 mmवजन: 179 ग्राम
  • कनेक्टिविटी: 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
  • अन्य फीचर्स: फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट

Acer Smartphone Sale on Amazon

Acer Upcoming Smartphone 25 मार्च 2025 को मिड सेगमेंट के साथ मॉडल नंबर AcerOne Liquid S272E4 या S162E4 स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, जिसकी बिक्री भारतीय शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon.in के जरिए किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अपने न्यू अफोर्डेबल अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

Acer Smartphone Specs Review

Acer के ये बजट स्मार्टफोन्स अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं। AcerOne Liquid S272E4 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और 20MP डुअल रियर कैमरा है, जो इसे थोड़ा बेहतर बनाता है। वहीं S162E4 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, Helio P35 प्रोसेसर और 16MP डुअल कैमरा मिलता है। दोनों फोन में 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, Android 14 और 5000mAh बैटरी है। ₹12,999-₹14,999 की रेंज में ये किफायती और पावरफुल ऑप्शन हैं।

Leave a Comment