Best Camera for Android Phone : कैमरा क्वालिटी के मामले में DSLR को मात दे सकते हैं Best Camera Smartphones Under 40000 जाने कितनी है कीमत।

आज के डिजिटल दौर में हर एक आदमी पास स्मार्टफोन है। लेकिन अधिकतर फोन में किसी में कैमरा सेटअप या तो बैटरी लाइफ कम होती है। ऐसे में बात आती है, एक Best Camera smartphones किई। जो आज हम आपको बताएंगे जिसकी तुलना आप DSLR कैमरा से कर सकते हैं। अगर आप भी 2025 में एक Best Camera For Android Phone धांसू कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाली स्मार्टफोन कि तलाश कर रहे है तो यह फोन्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। खास कर यह फोन्स कंटेंट क्रिएटर और फोटोग्राफर के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिससे आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एकदम DSLR कैमरा जैसी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से सभी फोन के बारे में।

Best Camera For Android Phone in 2025

Best Camera Smartphone: सबसे पहला फोन है, सैमसंग के तरफ से जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसका कैमरा क्वालिटी DSLR कैमरा से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं, सैमसंग के प्रीमियम सेगमेंग Samsung Galaxy S25 Plus स्मार्टफोन कि, जो एक साथ डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस फीचर्स के बारे आता है। सैमसंग के फोन में आपको 6.7-इंच (1,440×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्पले स्क्रीन देखने को मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है। फोन को ऑन रखने के लिए 4,900mAh कि बड़ी बैटरी बैकअप जिसको चार्ज करेगा 45W कि फास्ट चार्जर। इसके अलावा फोन AI फीचर्स जैसे कई और फिचर्स दिए गए हैं।

Best Camera Phone Fichars

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो निर्माता कंपनी सैमसंग के तरफ से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP  टेलीफोटो कैमरा सेंसर शामिल किया गया है। जिसकी मदद से हाई क्वालिटी फोटो या वीडियो क्लीक किया जा सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट पर 12MP  का कैमरा दिया है, DSLR Quality Camera Phone के साथ आता है.जो काफी जबरदस्त है।

Best Camera for Android Phone

यह भी पढ़ें :– Best 6000mAh Battery Mobile Phone Under 15000 : धांसू फिचर्स और 6000mAh बड़ी बैटरी वाली स्मार्टफोन खरीदे 15,000 रुपये से भी कम में

खास बात ये है कि इस फोन से आप Short फिल्म कि शूट कर सकते हैं, जो काफी स्पेसिफिक बनता है। सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लास में प्रॉसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर को शामिल किया गया है, जो पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर माना जाता है। 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें  4,900mAh  की बैटरी मिलेगी। इस फोन में AI फीचर्स मिलेंगे। जिसको आप 99,999 रुपये कि कीमत पर ऑनलाइन या स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं

DSLR Quality Camera Phone India

Best Camera For Android Phone: हमारे लिस्ट के दुसरे नंबर पर है, OnePlus 13 5G स्मार्टफोन जो आपको आज प्रीमियर डिजाइन और एक बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए ले सकते हैं। फोन की खासियत ये है कि IP68/69 रेटिंग वाटर रेजुलेशन दिया गया है जो फोन पानी से बचाने में मदद करती है।  OnePlus 13 स्मार्टफोन में  6.82 इंच कि QHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। प्रॉसेसर के मामले में वनप्लस के इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया गया।

Best Camera Phone Fichars

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो निर्माता कंपनी वनप्लस के तरफ से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा सेटअप 50MP का वाइड कैमरा (Hasselblad Sony LYT-808) इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा सेंसर शामिल किया गया है जो पूरे 120x डिजिटल ज़ूम तक फोटो या वीडियो को जूम कर सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट पर 32MP की कैमरा सेटअप दिया गया है जो 8K वीडियो शूट करने में सक्षम है।

फोन ऑन रखने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 50W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 100W कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसको आप केवल 69,999 रूपये में अपने घर ले जा सकते हैं।

Best Camera Phones (iPhone 16 Pro)

लिस्ट के आखिरी में आता है, दुनिया सबसे के चर्चित कंपनी Apple जो अपने प्रीमियर डिजाइन और जबरदस्त लुक्स के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं, iPhone 16 Pro स्मार्टफोन की जो कंपनी ने पिछले साल 2024 में लांच किया था। एप्पल का यह फोन कैमरा से लेकर डिजाइन, लुक्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। जिसको आप 1,19,900 रुपये की कीमत पर खरीदारी कर सकते है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा सेटअप 48MP का है, इसके अलावा 12MP का टेलीफोटो टेट्रा प्रिज्म लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है। जी कि Best camera phones के मामले में फिट बैठता है।

Best Camera for Android Phone
iPhone 16

यह भी पढ़ें :– ऑफर! Nokia का ₹18,000 हजार वाला 5G फोन केवल ₹12,499 रूपये में। Nokia G400 5G Price in India जाने फिचर्स।

Best Camera Phone Fichars

यही नहीं इस फोन से आप 4K Dolby Vision के साथ सिनेमैटिक फोटो ओर वीडियो शूट वो भी 4K मोड में रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन से आप 5x तक कि हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर सकते हैं, जिसमे आपको बेहतरीन शॉट्स ले सकते हैं। प्रॉसेसर के तौर पर एप्पल का खुद का A18 Pro चिपसेट प्रॉसेसर लगा हुआ है। iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच कि सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी देखने को मिलता है। यह फोन परफॉर्मेंस और Best Camera Phones के मामले में काफी तगड़ा है।

Leave a Comment