आजकल बाजार में एक नया ट्रेंड चला है, जिसको देखो वह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को अपने कान में हमेशा लगाए रखता है। आज ज्यादातर फोन में 3.5mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलते हैं। जिसके चलते यूजर्स को Bluetooth Earbuds लेना जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक Best Earbuds की तलाश कर रहे हैं, जिसकी कीमत 1000 रूपये से कम हो। यह Top Five Best Earbuds Under 1000 जो आपके काम आ सकता है।
Best Earbuds Under 1000 in 2025
अगर भी हमारी तरह म्यूजिक लवर हो और आप 2025 में Best Earbuds Under 1000 कि लेने कि सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे Top Five Best Earbuds जो हाई क्वालिटी ऑडियो साउंड और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। इसको आप एक हजार रूपये से भी कम में खरीद सकते हैं। हमारे लिस्ट में टॉप ब्रांड जैसे Noise boAt, pTron और Zebronics के Best Earbuds शामिल हैं। चलिए जानते हैं, Best Earbuds Under 1000 के बारे में विस्तार से।
Noise Buds VS402
Best Earbuds Under 1000 2025: सबसे पहले आता है, Noise Buds VS402 ईयरबड्स जिसमें आपको 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाता है। जिससे आप लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इस Earbuds कि खास बात ये है कि इसमें क्वाड माइक और इनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) का स्पोर्ट दिया गया है, जो कॉल के दौरान बाहरी शोर को कम करती है। साथ ही इस ब्लूटूथ एयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स के साथ, ये डीप बास और इमर्सिव साउंड क्वालिटी देते हैं।
यह भी पढ़ें :–Top Five Tablets Under 20000: बीस हजार रूपये से भी कम में खरीदे, धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट।
इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में आपको डिसचार्ज होने कि कोई चिन्ता नहीं करनी। क्यों कि इस Best Earbuds को सिर्फ 10 मिनट की चार्ज करने पर पूरे 2 घंटे तक और 3 घंटे सिंगल फूल चार्ज करने पर पूरे 3 दिन तक म्यूजिक प्ले का आनंद ले सकते हैं। कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर इस एयरबड्स को एर्गोनोमिक डिजाइन USB Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 ब्लैक कलर दिया गया है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से केवल 10,99 रूपये में खरीदे सकते हैं।
मुख्य विशेषताएँ:
बैटरी लाइफ: 35 घंटे तक
चार्जिंग: 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक प्लेटाइम
ड्राइवर्स: 10mm
नॉइज़ कैंसलेशन: इनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC)
Best earbuds under 1000 with Noise Cancelling
boAt Airdopes 91 Prime
boAt Airdopes 91 Prime में 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम है। जिससे आप लंबे समय तक बिना रुकावट म्यूजिक, लाइव गेमिंग सुन,सकते हैं। इनमें 10mm ड्राइवर्स और boAt सिग्नेचर साउंड दिया गया है जो हाई क्वालिटी साउंड देता है। इस boAt Airdopes 91 Prime को दो कलर्स मिडनाइट ब्लैक और सिल्वर में आता है। यह ईयरबड्स डुअल माइक के साथ आता है, जिससे कॉलिंग के दौरान आप बिना किसी शोर के बात कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर इस boAt Airdopes 91 Prime एयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ टच कंट्रोल 13mm ड्राइवर्स और वॉटर रेसिस्टेंस IPX4 के साथ आता है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से केवल 999 रूपये के कीमत पर खरीद सकते हैं।
मुख्य विशेषताएँ:
बैटरी लाइफ: 45 घंटे तक
चार्जिंग: 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्लेटाइम
ड्राइवर्स: 13mm
नॉइज़ कैंसलेशन: डुअल माइक ENx तकनीक
वॉटर रेसिस्टेंस: IPX4
boAt Airdopes 311 Pro
boAt Airdopes 311 Pro
हमारे लिस्ट के अगले वायरलेस ईयरबड्स है, boAt Airdopes 311 Pro ईयरबड्स जिसमें आपको 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम दिया गया है। यह वायरलैस ईयरबड्स IPX5 के साथ आता है जो कि पानी और मिटी से बचाने में मदद करता है। Driver Size 10mm के साथ आता है। खास बात ये है कि इसमें आपको 20Hz-20KHz दमदार बैटरी कैपेसिटी 600mAh (Case) 45mAh दी गई है। जिसको आप 1.5 घंटे सिंगल चार्ज पर पूरे 2 दिन तक बिंदास म्यूजिक प्ले का आनंद ले सकते हैं।
इनमें डुअल माइक ENx तकनीक है, जो कॉल के दौरान साफ आवाज सुनाई देता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर 50ms लो लेटेंसी बीस्ट मोड जिससे आप बेहतरीन गेमिंग कर सकते हैं। इसकी रेंज कैपेसिटी
10m और ब्लूटूथ वर्जन V5.3, USB Type-C स्पोर्ट के साथ आता है। यह Best Earbuds Under 1000 For Gaming में परफेक्ट ऑप्शन है, जो ट्रांसपेरेंट लिड बेहतरीन स्टाइलिश लुक देता है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से मात्र 1399 रूपये में खरीद सकते हैं।
मुख्य विशेषताएँ:
बैटरी लाइफ: 50 घंटे तक
चार्जिंग: 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट का प्लेटाइम
नॉइज़ कैंसलेशन: डुअल माइक ENx तकनीक
लो लेटेंसी मोड: 50ms बीस्ट मोड
वॉटर रेसिस्टेंस: IPX5
pTron Bassbuds NX TWS
हमारे लिस्ट के चौथे नंबर पर है, भारतीय बाजार में सबसे विश्वसनीय कंपनी pTron Bassbuds NX TWS ईयरबड्स में 13mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं, जो डीप बास और इमर्सिव स्टीरियो साउंड क्वालिटी देता हैं। खास बात ये है कि इसको सिर्फ 1 घंटा सिंगल फूल चार्ज करने पर पूरे 32 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम का आनंद ले सकते हैं। जिससे आप लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। ये इयरबड्स के साथ आते हैं और इनमें और असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर इस एयरबड्स में स्मार्ट टच कंट्रोल, बिल्ट-इन HD माइक, और पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन, Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी जैसी फिचर्स देखने को मिलता है। साथ ही 13mm ड्राइवर्स डायनामिक और IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट फीचर और टाइप-सी फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता। यह Best Earbuds Under 1000 के कम में ई कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न पर सिर्फ 599 रूपये कि कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।
मुख्य विशेषताएँ:
बैटरी लाइफ: 32 घंटे तक
ड्राइवर्स: 13mm डायनामिक
नॉइज़ : पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन
वॉटर रेसिस्टेंस: IPX4
चार्जिंग पोर्ट: टाइप-सी
यह भी पढ़ें:–Samsung Keypad Mobile Under 1000: मात्र एक हजार रूपये में, खरीदे सैमसंग का Keypad Mobile जाने फिचर्स और स्पेसिफिकेशन।
ZEBRONICS PODS K2
हमारे लिस्ट के आखिरी में आता है, Zebronics Pods K2 ईयरबड्स। जिसमें आप 40 घंटे तक म्यूजिकप्ले का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, Zebronics अपने हर गैजेट को बजट-फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करती है। जिसमें Best Earbuds Under 1000 भी शामिल हैं। जो कि हाई क्वालिटी साउंड और धांसू डिजाइन के साथ आता है। इस में आपको 10mm ड्राइवर डायनामिक और IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट फीचर के साथ देखने को मिलता है।
इस एयरबड्स कि खास बात ये है कि इसमें स्प्लैश प्रूफ से डिजाइन किया गया है। जिसमें यह वाला यह ऑटोमैटिक पेयर हो जाता है। इसके अलावा इसको टच से इस ईयरबड्स को कंट्रोल किया जा सकता है। जो काफी स्पेसिफिक बनता है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न से केवल 899 रूपये के कीमत पर खरीद सकते हैं। यह Best Earbuds Under 1000 के अंदर फिट बैठता है, इनकी साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा धमाकेदार है। इन ईयरबड्स में फास्टेस्ट कनेक्टिविटी मिलती है।
मुख्य विशेषताएँ:
बैटरी लाइफ: 40 घंटे तक
ड्राइवर्स: 10mm डायनामिक
नॉइज़ : पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन
वॉटर रेसिस्टेंस: IPX4
चार्जिंग पोर्ट: टाइप-सी