अगर आप भी 2025 में एक धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली Best Gaming Laptops लेने कि सोच रहे हैं। जिसकी कीमत Laptop 60000 रूपये कि हो तो यह बेस्ट गेमिंग लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस समय ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर पर Best Gaming Laptop Under 60000 के साथ कई डिस्काउंट ऑफर मिल रहा हैं। जिसको आप कम कीमत पर भी अपने घर ले जा सकते हैं।
अगर आप एक प्रोफेशनल गेमिंग करते हो या मल्टीमीडिया या अन्य कामों के लिए Best Leptop कि तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 60000 रूपये से भी कम है। यह Top Five leptop under 60000 में आपको बेस्ट गेमिंग मोड, एंटरटेनमेंट, ग्राफिक्स के मज़ा को दोगुना बढ़ा देगा। इस लिस्ट में कई पोपुलर ब्रांड जैसे HP, Acer, Asus और MSI जैसे Best Laptop Brand शामिल हैं। इस में आपको दमदार बैटरी लाइफ और धांसू फीचर्स के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते है, Best Gaming Laptop Under 60000 के फीचर्स और परफॉर्मेंस बारे मे विस्तार से।
Best Gaming Laptop Under 60000
हमारे लिस्ट के पहले नबर पर आता है, ASUS TUF F17 Gaming Laptop यह प्रोफेशनल गेमिंग करना के लिए बनाए गया है। जिसमें आपको 17.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा, जो गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर अनुभव देता। इसके साथ आपको बड़ी बैटरी लाइफ के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और यह लैपटॉप प्रीलोडेड विंडोज 11 होम OS के स्पोर्ट का साथ चलता है। इस लैपटॉप कि खास बात ये है कि आपको इसमें बेहतर ग्राफिक्स का अनुभव मिलेगा। जिसको आप केवल 55,000 रूपये में ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से बारी Discount Offer के साथ खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें :–Samsung Keypad Mobile Under 1000: मात्र एक हजार रूपये में, खरीदे सैमसंग का Keypad Mobile जाने फिचर्स और स्पेसिफिकेशन।
MSI Thin 15, Intel Core i5-12450H Specs
MSI Thin 15, Intel लैपटॉप यह एक बेहतरीन प्रोफ़ोमेश और धांसू फीचर्स के साथ आने वाला मजबूत और किफायती Gaming laptop है। जो कि प्रोफेशनल गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें Window 12 का इंटेल कोर i5-12450H प्रोसेसर दिया है, जो 8 कोर और 12 थ्रेड्स के साथ 4.4GHz तक की स्पीड के साथ आता है। इसमें Best leptop Display 15.6 इंच का फुल एचडी IPS पैनल दिया गया है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यह 45% NTSC कलर गैमट और पतले बेज़ल के साथ आता है।
लैपटॉप कि अगर बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 54Wh बड़ी बैटरी दी गई है, जिसको चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप का मेमोरी काफ़ी पावर फुल है, यहां पर 16GB DDR4 रैम है, जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 512GB NVMe SSD है, जो 2TB तक अपग्रेड हो सकता है।
कनेक्टिविटी फिचर्स की तरफ से वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, दो USB 3.2 टाइप-C, एक USB 2.0 टाइप-A, एक USB 3.2 टाइप-A, HDMI और ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा HD वेबकैम, स्टीरियो स्पीकर और मल्टी-कलर बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.99 किलो ग्राम का है,और स्टील ग्रे कलर्स ऑप्शन में मात्र 56,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।
HP Victus Gaming Laptop Specs
Best Laptop For Gaming Under 60000: यह लैपटॉप एक प्रोफेशनल गेमर्स और मल्टीमीडिया के साथ ग्राफिक्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस Best Leptop में आपको 15.6 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस Best Leptop कि खास बात ये है कि इसमें प्रोसेसर तौर पर NVIDIA RTX 2050 प्रोसेसर लगा हुआ है जो एक ग्राफिक्स के लिए बेस्ट होता है। इसकी बैटरी भी काफी दमदार है, जिससे आप लॉन्ग लास्टिंग गेमिंग का मजा ले सकते हैं
यह भी पढ़ें :–Top Five Tablets Under 20000: बीस हजार रूपये से भी कम में खरीदे, धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट।
इस मेमोरी में 8GB या 16GB DDR4 रैम है, जो 32GB तक अपग्रेड हो सकती है। स्टोरेज 512GB PCIe NVMe SSD है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C (5Gbps), दो USB टाइप-A, HDMI 2.1, RJ-45 और हेडफोन जैक शामिल हैं। बैटरी 52.5Wh की है, जो लंबी गेमिंग सेशन के लिए बेस्ट है। ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम और MS ऑफिस 2021 प्री-इंस्टॉल्ड है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड, B&O डुअल स्पीकर और 720p HD कैमरा है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म से मात्र 55,000 रूपये में खरीदारी कर सकते हैं।
Lenovo IdeaPad Slim 5 Specs
हमारी लिस्ट तीसरे नंबर पर है लेनोवो का Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro जो Top Gaming Laptop के अन्दर आता है। जिसमें आपको 14-इंच 2.2K और 16-इंच WQXGA IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले स्क्रीन के साथ देखने को मिलता है। लेनोवो ने 16GB तक DDR4 रैम और 1TB तक SSD M.2 PCIe स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, IdeaPad स्लिम 5 प्रो में Intel Iris Xe, इंटीग्रेटेड AMD Radeon और Nvidia GeForce ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 के साथ इंटेल कोर और एएमडी राइजेन प्रोसेसर के साथ आता है।
इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको इनपुट सपोर्ट के लिए फुल-साइज़ कीबोर्ड के साथ-साथ बढ़े हुए टचपैड और फंक्शन एरो कीज़ दिए गया था हैं। जो कि डुअल ऐरे माइक्रोफोन के साथ आता है। इसके आप Microsoft Cortana और Amazon Alexa के मदद से काम करता है। इसके साथ यह लैपटॉप Best Gaming Laptop के अंदर शामिल हो जाता है। आइडियापैड स्लिम 5 प्रो में 56.5Whr बड़ी बैटरी लाइफ दी गई है जिसको आप लंबे समय तक चला सकते हैं।
कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1, टाइप-C 5Gbps पोर्ट और कनेक्टर के साथ शामिल किया गया हैं। जिसकी शुरूआती कीमत 77,990 हजार रूपये है, हालांकि ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ अमेज़न और ऑफिसियल साइट से Lenovo.com पर Bank Credit Card Offer के तहर 57,999 से भी कम में खरीदा जा सकता है। ऐसे में यह एक प्रोफेशनल गेमर्स और मल्टीमीडिया के लिए Best Gaming Laptop Under 60000 के अंदर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।