आज के इस डिजिटल दुनिया में कंटेंट क्रिएटर में बढ़ोतरी हुआ है। एक प्रोफेशनल ब्लॉगर्स, यूट्यूबर, पॉडकास्ट, या अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर हो सब को 1000 के अंदर सबसे अच्छा माइक्रोफोन जरूरत है। अगर आप भी इन में से एक है और चाहते हैं अपनी वीडियो में हाई क्वालिटी ऑडियो हो तो आज हम आपको बताएंगे Best Microphone Under 1000 के अंदर जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। चलिए जानते हैं एक एक कर सभी Best Wireless Mic For YouTube के बारे में विस्तार से।
इस समय ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर Best Microphone Under 1000 के अंदर कई सारे माइक उपलब्ध हैं। जो कि आपके वीडियो में हाई क्वालिटी ऑडियो दे कर चार चांद लगा। सकती हैं। यह Best Wireless Mic For Youtubers, Content Creator And Professional bloggers के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आज हम आपको तीन ऐसे जबरदस्त माइक्रोफोन बताने जा रहे हैं, ना कि वह कीमत में कम है बल्की एक हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
Best Microphone Under 100 Content Creator
Best Microphone Boya BYM1
हमारे लिस्ट में Best Microphone Under 1000 के अंदर सबसे पहले आता है, Boya BYM1 Microphone बताते चले कि यह कंपनी भारतीय बाजार में टेक गैजेट्स बनती है और बहुत पोपुलर ब्रांड है। इंडिया के ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर इसी ब्रांड के Microphone को यूज करते हैं। बात करें Boya BYM1 कि फिचर्स कि तो यह एक प्रोफेशनल ब्लॉगर्स यूट्यूबर पॉडकास्ट और अन्य ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको दो जैक 6.35 mm और 3.5 mm जैक देखने को मिलता है। इसको इस्तेमाल करना और भी आसान है, यहां पर आपको 65Hz ~ 18KHz.फ्रीक्वेंसी रेंज के स्पोर्ट दिया गया है।

इसको आसानी से स्मार्टफोन, लैपटॉप, डीएसएलआर, कैमकॉर्डर या टेबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है। इस Boya BYM1 मॉडल का साइज बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट वेट है, जिसको आप आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल को ब्लैक कलर सिर्फ 808 रूपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस Best Microphone Under 1000 पर आपको 1 साल कि वारंटी दी जाएगी, यानी अगर 1 साल के अंदर यह Boya BYM1 खराब हो जाता है तो कंपनी इसको रिप्लेस कर देगी।
Best Microphone Digitek mic
लिस्ट के दूसरे नंबर पर है, Digitek Microphone इस माइक्रोफोन कि फीचर्स काफी कमाल का है। जिसको प्रोफेशनल यूट्यूबर, ब्लागर, पॉडकास्ट या अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर यूज कर सकते हैं। इस मे आपको एक Type-C रिसीवर Wireless Mic दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें आपको नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा दिए गए हैं, जिसको आप अपने अंगुली से कंट्रोल कर सकते हैं। इस Best Microphone Youtubers, Creator इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:–Best Earbuds Under 400: सिर्फ चार सौ रूपये में खरीदे, IPX5 वॉटर रेजुलेशन और धांसू फीचर्स वाली ईयरबड्स।
इस Digitek Microphone की बैटरी बैकअप काफी तगड़ा है। यह भी एक काफी लाइटवेट और पोर्टेबल माइक्रोफोन के लिस्ट में शामिल है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से Digitek Microphone को मात्र 899 रूपये से खरीद सकते हैं। यह भी एक Best Microphone Under 1000 के अंदर फिट बैठता है।
Best Microphone JBL AKG-JBLCSLM20B
लिस्ट के आखिरी में आता है, JBL का AKG-JBLCSLM20B Microphone जो काफी अच्छा फिचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली Microphone है। अगर आप भी JBL का प्रोफेशनल माइक लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह खास तौर पर कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिससे वह हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग,वॉयस ओवर, कॉन्फ्रेंस कॉल, डबिंग, प्रोफ़ाइल मीटिंग कर सकते हैं हैं। खास फीचर्स जैसे इस माइक को आप क्लिप-ऑन ओमनिडायरेक्शनल लैवलियर और है मल्टीपल एंगल पर मोड सकते हैं।

इस AKG-JBLCSLM20B का कॉम्पैक्ट साइज काफी छोटा और लाइट वेट हैं, जिसको आप आसानी से कही भी ले जा सकते हैं। यह Microphone स्मार्टफोन , लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा और एम्पलीफायर से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 3.5 mm जैक देखने को मिलता है, जिससे आप किसी भी डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस Best Microphone Under 1000 के अंदर आता है। जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न से मात्र 899 रुपए में ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 6 महीने की वारंटी भी दे रही है जो खराब होने पर रिप्लेस कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:–BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल पेश किया, एक और सस्ता बीएसएनएल रिचार्ज प्लान जाने कितनी है कीमत।
Best Microphone Under 1000 Review
अगर आप 1000 के अंदर सबसे अच्छा माइक्रोफोन की तलाश में हैं, तो Boya BYM1, Digitek Wireless Mic और JBL AKG-JBLCSLM20B बेहतरीन विकल्प हैं। Boya BYM1 पॉपुलर, लाइटवेट और हाई-क्वालिटी ऑडियो देता है, जिसकी कीमत लगभग 808 रुपये है और 1 साल की वारंटी मिलती है। Digitek Wireless Mic में नॉइस कैंसिलेशन और Type-C रिसीवर है, जिसकी बैटरी बैकअप भी शानदार है, इसे 899 रुपये में खरीद सकते हैं। JBL AKG-JBLCSLM20B एक प्रोफेशनल माइक्रोफोन है, जो क्लिप-ऑन डिजाइन और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है, इसकी कीमत 899 रुपये है। सभी माइक पोर्टेबल, बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी साउंड रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट हैं।