आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हम अपने फोन में दिन भर कुछ न कुछ देखते या अनलिमिटेड शोशल मिडिया को चलाते रहते हैं। ऐसे में हमारा फोन बार बार डिसचार्ज हो जाता है। लेकिन आपके पास Best PawerBank है, तो आप अपने फोन को हमेशा चार्ज रख सकते हैं। ऐसे में आप एक Best Power Bank कि तलाश में हैं तो हम आपके लिए Top Five Power Bank की लिस्ट तैयार किया है जो आप 1000 रूपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Best Power Bank Under 1000: अगर आपका बजट 1000 रुपये से कम है और आप एक अच्छी पावर बैंक की तलाश में हैं, तो आज हम आपको बताएंगे Best Power Bank जो आपको एक हजार रूपये से भी कम में पड़ेगा। इस लिस्ट में पोपुलर ब्रांड mi, realme, Zebronics और boat जैसे कंपनी शामिल हैं। इस कीमत पर आपको 10000mAh कि बड़ी बैटरी के कई पावरबैंक मिल जाएंगे। जिसमे आप एक साथ दो स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, Best Power Bank in 10000mah के बारे मे विस्तार से।
Best Power Bank Under 1000 in 2025
Mi Power Bank 3i
Top Five Power Bank in India: इस लिस्ट के पहले नबर पर आता है, Mi Power Bank 3i जिसमे आपको 10,000mAh कि (लिथियम-पॉलीमर बैटरी) दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिलता है। जिसको चार्ज करने के लिए 18W पावर डिलीवरी और क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अगर आपके पास 3000-4000 mAh बैटरी वाला फोन है, तो इसको इसे 2-3 बार फुल चार्ज कर सकते है। इस PawerBank में 12 लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसमें ओवर चार्जिंग, शॉर्ट सर्किट से बचता है।
इस Best Power Bank Under 1000 का डिज़ाइन एल्यूमिनियम बॉडी से तैयार किया गया है। जो मजबूत और काफी हल्का है। Mi Power Bank 3i अपनी मजबूत बनावट और तेज़ चार्जिंग स्पोर्ट के लिए लोकप्रिय है। यह दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकती है और इसका USB-C पोर्ट इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए काम करता है। जिसकी कीमत लगभग 999 रूपये रखा गया है जिसको आप ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से खरीद सकते हैं।
ZEBRONICS MB10000S15 Power Bank
यह अपने फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट और फीचर्स के लिए जाना है। जिसमें आपको 10,000mAh कि बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलता है। जिसको आप 6 मोहिनी वारंटी के साथ ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट मात्र 999 रूपये में खरीद सकते हैं। इस PawerBank को एडवांस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है। जिसमें आप एक साथ दो डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।इस PawerBank में 12 लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसमें ओवर चार्जिंग, शॉर्ट सर्किट से बचता है।
जेब्रोनिक्स MB10000S15 पावरबैंक अपनी प्रीमियर डिजाइन और दमदार बैटरी लाइफ के साथ आता है। खास बात ये है कि इसको बेस्ट सेफ्टी फिचर्स से लैस किया गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर ओवरचार्ज और ओवरलोड प्रोटेक्शन दी गई है। यह Best Power Bank Under 1000 rs के अंदर फिट बैठता है। जिसको आप 1000 रूपये में भी कम में खरीद सकते हैं।
Realme Power Bank 2i
हमारे लिस्ट के तीसरे नंबर पर है, रियलमी पावरबैंक 2i जो अपने फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट और दमदार बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। इसमें आपको 10,000mAh कि दमदार बैटरी लाइफ दी गई है जिससे आप एक साथ दो स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इस PawerBank को चार्ज करने के लिए 18W कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है। जिससे आप अपने फोन को जल्दी और सुरक्षित चार्ज कर सकते हैं। इसका USB-A पोर्ट इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए काम करता है।
यह भी पढ़ें :–Top Five Tablets Under 20000: बीस हजार रूपये से भी कम में खरीदे, धांसू फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली टैबलेट।
प्रोटेक्शन के लिए इस Best PawerBank में ओवरहीटिंग और ओवरचार्जिंग से लैस किया गया है। जिससे आपके फोन और पावरबैंक को बचता है। इस Realme Power Bank 2i पॉवरबैंक को टेक्सचर्ड प्लास्टिक बॉडी, कॉम्पैक्ट से डिजाइन किया गया है। जिसको आप केवल 999 रूपये से भी कम कीमत पर ई कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न से खरीद सकते हैं।
Portronics Luxcell B 10K
हमारे लिस्ट में अगला पावरबैंक Portronics Luxcell B 10K है । जो यह बेहद ही स्लीक और स्लिम पावरबैंक है जिसे कई कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस पावरबैंक में 10000mAh कि दमदार बैटरी लाइफ दिया गया है जिसको चार्ज करने के लिए 22.5 वॉट की हाई-कैपेसिटी फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। जिससे आप अपने फोन को जल्दी और सुरक्षित चार्ज कर सकते हैं। इसका USB-A पोर्ट इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए काम करता है।
यह Best Power Bank Under 1000 Fast Charging स्पोर्ट के साथ आता है। जिससे आप एक साथ दो स्मार्टफोन को आराम से चार्ज कर सकते हैं। इस Best PawerBank से आप स्मार्टफोन के साथ टैबलेट्स समेत यूएसबी डिवाइसेज को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ जल्दी चार्ज कर सकते हैं। जिसको आप केवल 1200 रूपये में ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह Best Power Bank Under 1000 आपको बेहतरीन डिजाइन और बढ़ी बैटरी के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें :–Samsung Keypad Mobile Under 1000: मात्र एक हजार रूपये में, खरीदे सैमसंग का Keypad Mobile जाने फिचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Lyne Power Bankbank
इस Lyne Power Bankbank के बैटरी पावर इतना है कि आप एक साथ स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Lyne Power Bank में कई फिचर्स जैसे बिल्ट-इन LED इंडिकेटर लाइट जो आपको पावर बैंक की बची हुई बैटरी लाइफ को बारे में बताता है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस डिवाइस से किसी भी गैजेट को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
पॉवर बैंक में ख़ास बात यह है कि कंपनी ने। Security सिस्टम के तरफ खास ध्यान दिया गया है। Lyne Powerbox 20 में बिल्ट-इन सुरक्षा, आपके डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए बिल्ट-इन सुरक्षा से लैस किया है, जो काफी स्पेसिफिक बनता है।
इसके साथ 10000mAh के दमदार बैटरी लाइफ के साथ 22.5W कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। पावरबैक कि कीमत कि अगर बात करें तो कंपनी के तरफ इसे ₹6,999 रूपये रखा गया था। हालांकि इसकी ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर Lyne Power Bank 10000mah Discount Offer के तहत घट कर ₹1,499 से लेकर ₹2,199 तक हो सकती है।