अगर आप एक प्रीमियर डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली स्मार्टफोन लेने कि सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए। क्यो कि टेक ब्रांड Motorola अपनी अपकमिंग सीरिज Motorola Edge 60 Ultra को लॉन्च करने कि तैयारी कर रही है। हाल ही में आगामी फोन को BIS पर XT2503-2 मोटोरोला एज 60 प्रो के रूप में स्पॉट किया गया है। इसका डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए, Motorola Edge 50 Pro के जैसा हो सकता है। चलिए जानते हैं, इस फोन के बारे में।
मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को हाल ही में EEC और BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इससे पता चलता है कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए उतारा जाएगा। हालांकि फोन के बारे ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

लिक्स रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला एज 60 सीरीज में दो और फोन Motorola Edge 60 Fusion और Motorola Edge 60 Ultra को लॉन्च करने की बात चल रही है। फिलहाल कंपनी के तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आया है। लिक्स हुए रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला एज 60 प्रो सीरीज में स्पेसिफिकेशन के तौर पर पिछले सीरीज एज 50 प्रो के जैसा हो सकता है।
Motorola Edge 60 Ultra संभावित स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के अपकमिंग सीरिज में 6.9-इंच 1.5K के साथ pOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट प्रॉसेसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है, हालांकि ये सभी स्पेसिफिकेशन मोटोरोला एज 50 प्रो से लिया गया है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 प्रो के बारे अभी तक खुलासा नहीं किया है।
इसके अलावा फोन में 4,500mAh/5,000mAh कि बड़ी बैटरी दे सकती है। जिसको चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 125W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें :– लॉन्च! Zebronics ने लॉन्च किया अपना Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector घर पर उठा सकते हैं थिएटर का मजा! जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे।
Motorola Edge 60 Pro Price in India
इस समय मोटोरोला के न्यू सीरीज मोटोरोला एज 60 प्रो XT2503-4 मॉडल नंबर के साथ EEC और BIS सर्टिफिकेशन के साथ देखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है , कि फोन अगले महीने यानी मार्च में (अनुमित ) कीमत ₹31,999 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल कंपनी के तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।