फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, पूरी ₹5,000 रूपये तक का छूट। Samsung Galaxy A14 4G SBI Credit Card Offer के तहत 10% तक डिस्काउंट ऑफर।

अगर आपके पास SBI का Credit Card है, और आप चाहते हैं, इसका उपयोग करके एक जबरदस्त फीचर्स वाली स्मार्टफोन लेना, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। हम बात कर रहे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Sumsung की जो अपने धांसू कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर्स से यूजर्स को अपने तरफ आकर्षित करता हैं।

Sumsung Galaxy A14 4G Sbi Credit Card Offer

सैमसंग के Samsung Galaxy A14 4G Sbi Credit Card Offer के तहत यूजर्स ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Sbi Credit Card Offer का उपयोग करके 10% का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर के साथ 500 रुपये की छूट अतिरिक्त का लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy A14 4G SBI Credit Card Offer specs

कंपनी ने Galaxy A14 4G को साल 2023 में बाजारों में उतारा था। फोन में आपको 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ Exynus 850, Octa Core दमदार प्रॉसेसर का प्रयोग किया गया है। यूजर Galaxy A14 4G स्मार्टफोन को भारतीय ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Sbi Credit Card Offer के तहत 10% का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर पर खरीद सकते हैं।

Sumsung Galaxy A14 4G Full HD+ IPS LCD

फोन में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और सिक्योरिटी सिस्टम के लिए फोन के साइड में फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Sumsung Galaxy A14 4G Chipset & Prosesor

Sumsung Galaxy A14 4G चिपसेट प्रॉसेसर
फोन प्रॉसेसर के मामले में काफी तगड़ा है, यहां पर आपको  Exynus 850,  Octa Core चिपसेट प्रॉसेसर के साथ देखना की मिलता है। बताते चले कि फोन को Android 13 पर आधारित One UI 5.0 के स्पोर्ट के साथ काम करता हैं।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, पूरी ₹5,000 रूपये तक का छूट। Samsung Galaxy A14 4G SBI Credit Card Offer के तहत 10% तक डिस्काउंट ऑफर।
Sumsung galaxy A14

Sumsung Galaxy A14 4G RAM & ROM

फोन कि स्टोरेज की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 6GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM  के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। साथ ही फोन में आपको एडिशनल फिचर्स जैसे   Micro SD कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज पर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Sumsung Galaxy A14 4G Cemara Fichars


सेटअप की बात की जाए तो इस सैमसंग गैलेक्स a14 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल देखने को मिलता हैं, साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लैस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। सेल्फी से के लिए फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया गया है।

Sumsung Galaxy A14 4G Battery

सैमसंग गैलेक्स A14 4G स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी लाइफ देखने को मिलता है, जिसको चार्ज करने के लिए 15 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के डाइमेंशन की अगर बात करें तो फोन की लंबाई लगभग 167.7mm, चौड़ाई 78mm और मोटाई 9.1mm का है और फोन का वजन 201 ग्राम है।

Sumsung Galaxy A14 4G Fichars

फोर में आपको जबरदस्त फीचर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट के साथ सैमसंग डेक्स के साथ आता हैं। यह फोन चार कलर्स सिल्वर, ग्रीन,ब्लैक और डार्क रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Sumsung Galaxy A14 4G Discount Offer

फोन के किमत पर नजर डाले तो, लॉन्चिंग कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ₹14,999 और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत ₹16,999 रूपये रखा गया था। हालांकि जिन यूजर के पास सीबीआई का क्रेडिट कार्ड है, उन यूजर्स को Sumsung Galaxy A14 4G Sbi Credit Card Offer के तहत केवल 4GB RAM + 64GB ₹9,000 रूपये और 6GB RAM + 128GB में यह मात्र ₹13,249 में फोन अपने घर ले जा सकता है। यह Sbi Credit Card Offer फ्लिपकार्ट के साथ अन्य ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

Leave a Comment