अगर आप 2025 में अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, के साथ लैपटॉप को चार्ज करने के लिए फॉस्ट चार्जिंग स्पोर्ट वाला पावर बैंक खोज रहे हैं तो यह Top 5 power bank 20000mah in India 2025 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह पावर बैंक काफी जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी लाइफ के साथ केवल ₹2,000 रूपये में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक आपके डिवाइस को जल्दी चार्ज करने में सक्षम है । इसके साथ आप एक साथ दो डिवाइस को सुरक्षित और जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
Top 5 power bank 20000mah In India 2025
आज हम Top 5 power bank 20000mah के बारे में बताएंगे। नंबर एक पर आता Xiaomi Power Bank 4i जो Two Way Fast चार्जिंग फीचर्स के बारे आता हैं। दूसरे नंबर पर है, Portronics Power Bank में इन-बिल्ट टाइप सी स्पोर्ट और 8 पिन केबल के साथ देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आप मोबाइल फोन,आईफोन और टाइप सी सपोर्टेड लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं। हमारे लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, BoAt EnergyShroom PB400 Pro पावर बैंक जो दमदार बैटरी लाइफ के साथ आप शॉर्ट-सर्किट, ओवर चार्जिंग या ओवर-डिस्चार्जिंग की चिंता किए बिना अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
लिस्ट के चौथे नंबर पर है, pTron Dynamo Power Bank का कॉपैक्ट डिजाइन वाला पावर बैंक जो एक अटैच्ड केबल के साथ किसी फोन को चार्ज करने में सक्षम है। लिस्ट के आखिरी में है, अरबों कंपनी का Urbn Nano 2,0000mAh जो सबसे छोटा पावर बैंक होगा। इस पॉवर बैंक की खास बात यह है कि फोन को केवल 30 मिनट में 0-50% तक चार्ज कर सकता है। चलिए जानते हैं विस्तार से सभी पावर बैंक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें:– मात्र ₹1,599 रूपये में खरीद सकते हैं, धांसू फीचर्स वाली Lyne Power Bank 10000mah Price में भी कम। जाने क्या है खास फीचर्स ।
Xiaomi Power Bank 4i
हमारे लिस्ट में पहले नबर पर है श्याओमी का Xiaomi Power Bank 4i जो Two Way Fast चार्जिंग फीचर्स के साथ आता हैं। यानी यूजर्स इस पॉवर बैंक से एक साथ तीन डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकता है। सिक्यूरिटी सिस्टम के लिए डिवाइस में 12 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। कीमत कि अगर बात करें तो Xiaomi Power Bank 4i 2,000mAh की बैटरी क्षमता के साथ आता है। जिसकी लॉन्चिंग कीमत ₹3,999 रूपये रखा गया था, हालांकि (ई कॉमर्स प्लेटफार्म) अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर Discount Offer के तहत यूजर पूरे ₹2,000 रूपये बचा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत घट के केवल ₹1, 999रह जाती हैं। पॉवर बैंक को चार्ज करने के लिए 33W की Sonic Charge स्पोर्ट दिया जायेगा।
Portronics Luxcell Bind 20k 20000mAh
दूसरे नंबर पर आता है, पेट्रोनिक्स का Portronics Luxcell Bind 20k 20000mAh बैटरी लाइफ के साथ, जो जबरदस्त फीचर्स और हल्के वजन के साथ आता है। इस पॉवर बैंक में इन-बिल्ट टाइप सी और 8 पिन केबल देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट, और लैपटॉप के साथ अन्य गैजेट को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि पेट्रोनिक्स के इस पॉवर बैंक में LED Monitor दिया गया है, जिसकी मदद से आप बैटरी लाइफ को चेक कर सकते हैं। बैटर को जल्दी चार्ज करने के लिए 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कीमत कि अगर बात करें तो लगभग ₹1,900 तक पड़ सकता है। हालांकि इसका वजन काफी हल्का है और यह साइज में भी छोटा है।

BoAt EnergyShroom PB400 Pro
बात करें अगले पावर बैंक कि तो यहां पर भारतीय कंपनी बोट काफी मशहूर है, भारतीय कंपनी BoAt EnergyShroom PB400 Pro पावरबैंक में 2,0000mAh के बैटरी लाइफ के साथ धांसू फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें मटेरियल के तौर पर लिथियम पॉलीमर का उपयोग किया गया है। जो लंबे समय तक चलने कि क्षमता रखता है। डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए PPS सपोर्ट सहित 22.5W की चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। कंपनी के तरफ से सुरक्षा को लेकर काफी काम किया गया है, आप शॉर्ट-सर्किट, ओवरचार्जिंग या ओवर-डिस्चार्जिंग की चिंता किए बिना अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग ₹2,000 के आस पास रखा गया है।
pTron Dynamo Power Bank
लिस्ट के चोदे नंबर पर है, pTron Dynamo Power Bank का जो कॉपैक्ट डिजाइन के साथ जबरदस्त फीचर्स और अटैच्ड केबल के साथ किसी फोन को जल्दी चार्ज करने में सक्षम है। pTron Dynamo Power 20000mAh लाइफ के साथ 22.5W कि सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इससे आप आईफोन और अन्य गैजेट या डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। पॉवर बैंक का बैटर लेवर चेक करने के लिए डिवाइस सेंटर में एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस Amazon Discount Offer के तहत ₹1,799 रूपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें :– मात्र ₹6,999 में मिल रहा है, सैमसंग का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 Axis Bank Credit Card Offer फ्लिपकार्ट डिस्काउंट ऑफर
Urbn Nano 20000mAh Power Bank
लास्ट में आता है, Urbn Nano 20000 mAh Power Bank जो कंपनी ने प्रोडक्ट्स को अपने प्रीमियम रेंज, ‘ब्लैक एडिशन’ के तहत लॉन्च किया है। अर्बन नैनो टाइप-सी पोर्ट और केबल के साथ स्मार्टफोन , टैबलेट और लैपटॉप जल्दी चार्ज करने में सक्षम हैं। यह फोन को केवल 0-50% तक चार्ज केवल 30 मिनट में कर सकता है। जिसको चार्ज करने के लिए 22.5W की चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। अर्बन नैनो 20,000 एमएएच कि कीमत लगभग ₹2,499 रखा गया है। जानकारों का कहना है कि यह दुनिया का सबसे छोटा पॉवर बैंक है। यह डिवाइस बैटरी कैपेसिटी के मामले काफी जबरदस्त हैं।