Vivo V50 5G के लॉन्च से पहले घटी Vivo V40 5G स्मार्टफोन कि कीमत। फ्लिप्कार्ट पर Vivo V40 Bank Credit Card Offer के तहत पूरे ₹2,000 तक कि छूट।

चाइनीज टेक कंपनी विवो ने अपने न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 5G को इसी महीने 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने कि घोषणा कर दी है। लांच से पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V40 5G की कीमत भारी कटौती किया है। यूजर्स को इस फोन पर Vivo V40 Bank Credit Card Offer के तहत बफर छुट दिया जा रहा है। चलिए जानते है कैसे मिलेगा, डिस्काउंट ऑफर।

अगर आपके पास HDFC Bank, Axis Bank और IDFC Bank में से किसी एक का भी Credit Card है तो, आपको Vivo V40 Bank Credit Card Offer के तहत पूरे ₹2,000 रूपये तक किई बचत कर सकते हैं। यह Discount Offer ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। Vivo V40 5G तगड़े फीचर्स के साथ अपने दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर अनुभव के लिए आप इस स्मार्टफोन को पूरे दो हजार रुपए कम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- मात्र ₹6,999 में मिल रहा है, सैमसंग का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 Axis Bank Credit Card Offer फ्लिपकार्ट डिस्काउंट ऑफर।

Vivo V40 5G Display Screen


Vivo V40 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच AMOLED की 1.5K पंच-होल डिस्प्ले दी गई है , जो कि 3D कर्व्ड स्क्रीन है। फोन में खास बात ये है कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। जो दिन के उजाला में देखने में आसानी होती है।

Vivo V40 5G Cemara Fichars


फोन के कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो, कंपनी के तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन ZEISS लेंस का इस्तेमाल किया गया है, खास कर फोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के काफी जबरदस्त है। डिवाइस के बैक पर 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा एंगल लेंस शिक्षा किया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि वीडियो कॉलिंग और साफ फोटो शूट करने में मदद करेगा।

Vivo V40 5G Prosesor

Vivo V40 5G फोन प्रॉसेसर के मामले में काफी तगड़ा है। फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रॉसेसर देखने को मिलता है, इसके अलावा साथ विवो वी40 5जी फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU स्पोर्ट दिया गया है। जो फोन को तेज गति और फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करेगा। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित Fintech OS 14 पर काम रन करता है। प्रोसेसिंग के मामले में विवो का यह स्मार्टफोन काफी दागदा है।

Vivo V50 5G के लॉन्च से पहले घटी Vivo V40 5G स्मार्टफोन कि कीमत। फ्लिप्कार्ट पर Vivo V40 Bank Credit Card Offer के तहत पूरे ₹2,000 तक कि छूट।
Vivo V40 5G

Vivo V40 5G Expedited RAM & ROM


कम्पनी ने यह फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। फोन को तीन कलर्स Titanium Grey, Lotus Purple, Ganges Blue देखने को मिलता है। कम्पनी का कहना है कि उनका यह डिवाइस एक बार 40 से भी ज्यादा ऐप्स बैकग्राउंड में एक्टिव कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:- फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, पूरी ₹5,000 रूपये तक का छूट। Samsung Galaxy A14 4G SBI Credit Card Offer के तहत 10% तक डिस्काउंट ऑफर।

Vivo V40 sbi bank credit card offer review


इसके अलावा फोन में Connectivity Fichars के तहत 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5.4, और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट दिया गया है। पानी और मिटी से बचने के साथ इस फोन में IP68 रेटिंग के साथ सिक्योरिटी सिस्टम के लिए साइड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है।

Vivo V40 5G Bettry


फोन में पावर देने के लिए 5,500mAh कि बड़ी बैटरी बैकअप दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए इन बॉक्स  80W कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक यह फोन लगातार 13 घंटे का PC Mark बैटरी स्कोर को टच कर चुका है।

Vivo V40 5G Price Discount Offer


कंपनी विवो वी40 5जी स्मार्टफोन कि लॉन्चिंग कीमत 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट ₹34,999 रुपये रखा था। फिलहाल यह फ्लिपकार्ट पर Vivo V40 Bank Credit Card Offer के तहत मात्र ₹32,999 रूपये में खरीद सकते हैं। Flipkart discount Credit Card Offer के साथ आपको पूरे ₹2,000 रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है, जिसके बाद फोन कि कीमत लगभग ₹32,999 रूपये तक हो जाएगी।

Leave a Comment