लॉन्च! Zebronics ने लॉन्च किया अपना Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector घर पर उठा सकते हैं थिएटर का मजा! जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे।

हाईलाइट

. डिस्पले और रिज़ॉल्यूशन: Zeb-Pixa Play Pro 500 में 12,500 लुमेन्स की ब्राइटनेस और फुल HD 1080p नेटिव रिज़ॉल्यूशन है, जो क्वालिटी और साफ पिक्चर के साथ आता है।

. प्रोसेसर और रैम: इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम है, जो Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

. LED लैंप: प्रोजेक्टर में LED लैंप का उपयोग किया गया है, जो कि पूरे 20,000 घंटे तक चलने सक्षम हैं।

. कनेक्टिविटी विकल्प: Zeb-Pixa Play Pro 500 में Bluetooth v5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), दो USB पोर्ट, HDMI

Zebronics ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला Ultra Short Throw (UST) प्रोजेक्टर, Zebronics Zeb Pixa Play Pro 500 को लॉन्च किया है। अगर आप भी अपने घर में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए प्रोजेक्टर लेने कि सोच रहे हैं तो Zebronics Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस प्रोजेक्टर की खास बात ये है कि इसे आप दीवार के किसी भी जगह पर रख देने के बाद बिल्कुल थियेटर जैसे फिल्म देखने में मजा आयेगा। चलिए जानते हैं विस्तार से जेब्रोनिक्स के इस पिक्सप्ले प्रो 500 प्रॉजेक्टर के बारे में।

जेब्रोनिक्स एक टेक ब्रांड है जो, एयरबॉड्स, ब्लूटूथ, प्रॉजेक्टर अन्य गैजेट बनती हैं। जेब्रोनिक्स ने हाल ही में अपना न्यू ने अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो (UST) प्रोजेक्टर Zeb Pixaplay Pro 500 भारतीय बाजार लॉन्च किया है। इस प्रॉजेक्टर कि खास बात ये है, कि इसे 40 सेंटीमीटर की दूर रखने पर साफ और जबरदस्त क्वालिटी देखने मिलेगा। यह घर में भी फिट बैठ जाता है, प्रॉजेक्टर 228 सेंटीमीटर (90 इंच) तक की स्क्रीन प्रोजेक्ट देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें :– मात्र ₹499 रुपये में खरीदे वायरलैस वाले Best Earbuds Under 500 प्रीमियर फिचर्स और लंबे समय तक चलने वाला ईयरबड्स।

Zebronics Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector

Zebronics का यह प्रॉजेक्टर दूसरे प्रोजेक्टर से काफी अलग है। पुराने प्रोजेक्टर में अगर आप सामने से जाते हैं तो सामने पर्दे पर अंधेरा छा जाता था हालांकि इस Zebronics Zeb Pixaplay Pro 500 में ऐसा नहीं है। जेब्रोनिक्स का यह प्रोजेक्टर काफी छोटा है, और काफी कमाल का है। बताते चलें कि इसे कहीं दूर टांगने की या दूर रखने की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने घर के दीवार पर आसानी से रख सकते हैं। बस इसे उसके पास रख दीजिए, क्योंकि यह ऊपर की तरफ प्रोजेक्शन करता है। चलिए जानते हैं विस्तार से इसके सभी फिचर्स और कीमत के बारे में।

लॉन्च! Zebronics ने लॉन्च किया अपना Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector घर पर उठा सकते हैं थिएटर का मजा! जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे।
Photo Credit– Zebronics

Zeb Pixaplay Pro 500 जबरदस्त फीचर्स

जेब्रोनिक्स के Zeb Pixaplay Pro 500 प्रोजेक्टर में जबरदस्त फीचर्स और वाइब्रेंट कलर्स के साथ क्रिस्टल क्लियर विजुअल में काफी जबरदस्त दिखेगा। इस प्रोजेक्टर में कई खास फीचर्स जैसे 1080p फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ इसकी 12,500 लुमेन की ब्राइटनेस यह बताता है कि यह बाजार में दूसरे प्रोजेक्टर के काफी अलग है।

Zeb Pixaplay Pro 500 Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपनी का मानना है कि उनका यह यूएसटी प्रोजेक्टर छोटी जगहों को भी सिनेमैटिक और कॉन्टेंट देखने में अलग एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर LED लैंप दिया गया है जो पूरे 20,000 घंटे तक चल सकती है। यानी आप इसको कई सालों तक चला सकते हैं। कंपनी का यह Zebronics Zeb Pixaplay PRO 500 प्रोजेक्टर Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम के स्पोर्ट के साथ चलता है, यानी आप अपने प्रोजेक्टर में अपने पसंदीदा ऐप्स को इजली डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Zeb Pixaplay Pro 500 में कनेक्टिविटी फिचर्स

जेब्रोनिक्स का यह प्रोजेक्टर Zeb Pixaplay Pro 500 कनेक्टिविटी के मामले में काफी तगड़ा है। कनेक्टिविटी फिचर्स के तौर पर ब्लूटूथ, USB, वाई-फाई, HDMI  औक्स आउटपुट जैसे अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। गेमिंग लवर्स के लिए प्रोजेक्टर में गेमिंग कंसोल साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्रोजेक्टर में अलग से कोई स्पीकर खरीदने कि कोई जरूरत नहीं है, क्यों कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन स्पीकर्स भी दे रही है। जो दूसरे प्रोजेक्टर से काफी स्पेसिफिक बनता है।

लॉन्च! Zebronics ने लॉन्च किया अपना Zeb Pixaplay Pro 500 UST Projector घर पर उठा सकते हैं थिएटर का मजा! जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे।
Photo Credit–Zebronics

यह भी पढ़ें :– आईफोन 15 पर मिल रहा है, पूरे ₹6,000 हजार रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर, SBI Credit Card Best offer जाने किस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कितना ज्यादा छूट

Zebronics Zeb–Pixaplay Pro 500 Price

क़िमत की अगर बात करें तो Zebronics Zeb Pixaplay PRO 500 कि लॉन्चिंग कीमत लगभग 69,999 रुपये रखा गया है। हालांकि इसकी कीमत और कम हो सकती है, इसके लिए आपको बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस प्रोजेक्टर को आप मेटैलिक ग्रे रंग में (ई कॉमर्स ) प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से खरीद सकते हैं। यह प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो थिएटर जैसे स्क्रीन पर पिक्चर देखना पसंद करते हैं।

अन्य विशेषताएँ: प्रोजेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक फोकस, एयर माउस नेविगेशन, और बिल्ट-इन स्पीकर्स जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं, जो कि यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाती हैं।

Leave a Comment